बरेली में अवैध पटाखा फैक्ट्री में जो धमाके हुए उससे पूरा गांव दहल गया। एक के बाद एक धमाके हुए जो करीब दो घंटे तक जारी रहे। धमाके से आसपास के पांच मकान गिरकर मलबे में तब्दील हो गए, कई घरों में दरारें आ गईं। गांव में चीखपुकार मच गई। रुक-रुक कर शाम पांच बजे तक धमाके होने से कई घंटे तक ग्रामीणों में दहशत का माहौल था।
सिरौली के मोहल्ला कौआ टोला निवासी नासिर शाह के पास आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस है। इसी लाइसेंस की आड़ में वह अपने भाई नाजिम की ससुराल कल्याणपुर में भी आतिशबाजी का निर्माण कराता है। 21 सितंबर को नासिर शाह के घर में पटाखों में विस्फोट हुआ, जिसके बाद उसने भाई की ससुराल में आतिशबाजी निर्माण का काम बढ़ा दिया। गांव वालों ने बताया कि बुधवार को सभी लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक एक तेज विस्फोट हुआ और फिर उसके बाद कई धमाके हुए। इन धमाकों की आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई। इससे पूरे गांव में दहशत फैल गई और लोग जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे। धमाकों की चपेट में आकर रहमान शाह व उसके आसपास के पांच घर धराशायी हो गए और पटाखों का मलबा पूरे गांव में बिखर गया। इसके बाद स्थानीय समेत आसपास के गांवों के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
दहशत के बीच शुरू हुआ बचाव कार्य, एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंचीं
सूचना मिलते ही एसडीएम आंवला एन. राम और सीओ नीलेश मिश्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में एसपी ट्रैफिक मुहम्मद अकमल खान भी वहां पहुंच गए। एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें भी बुला ली गईं। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई और एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। मगर मलबे के टुकड़े बड़े होने के कारण जेसीबी बुलानी पड़ी, जो रास्ता संकरा होने के कारण फंस गई। उसे दूसरे रास्ते से घुमाकर लाया गया, जिसके बाद बचाव कार्य में तेजी लाई जा सकी।
दो की मौके पर मौत, तीसरी ने रास्ते में दम तोड़ा
इस हादसे में मलबे में दबने और जलने की वजह से रुखसाना व तबस्सुम की मौके पर ही मौत हो गई। सितारा को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। सितारा की मौत पटाखों की आग में गंभीर रूप से झुलसने के कारण हुई। जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल रहमान शाह, उसकी पत्नी छोटी बेगम, बेटी फातिमा और बेटा जोगली शाह समेत पांचों जलने के साथ ही मलबे में दबकर घायल हुए हैं। सभी का उपचार किया जा रहा है। इनमें से छोटी बेगम की हालत गंभीर बताई जा रही है।
धमाकों से क्षत-विक्षत हो गए शव
पटाखों के विस्फोट के चलते तबस्सुम, रुखसाना और सितारा के शव क्षत-विक्षत हो गए। तीनों ही शवों की बमुश्किल शिनाख्त की गई। अफसरों के निर्देश पर रात में ही उनका पोस्टमार्टम कराने की तैयारी चल रही थी।