अयोध्या के पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के भदरसा में गैंगरेप के आरोपी समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मोईद खान की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। मोईद खान के विरुद्ध एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। यह रिपोर्ट जालसाजी की धारा में रिपोर्ट दर्ज हुई है जिसकी विवेचना शुरू हो गई है।
भदरसा गैंगरेप आरोपी मोईद खान और उनके नौकर राजू पर गैंगरेप सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से जेल में है इधर दोनों के विरूद्ध गैंगस्टर की भी कार्यवाही हुई। बताया जाता है कि नए मामले में जिस कॉम्पलेक्स में हॉल सहित अन्य कमरा किराये पर दिया था उसी कमरे को लेकर मोईद खान पर जालसाजी का आरोप लगा है। मोईद खान ने पंजाब नैशनल बैंक भदरसा शाखा के नाम जो एग्रीमेन्ट किया है वह गाटा संख्या 1672 है। जबकि इनकी जमीन गाटा संख्या 1683 है। मोईद खान ने 15 अक्टूबर 2020 को उपनिबन्धक कार्यालय में पीएनबी बैंक के नाम एग्रीमेन्ट किया था। इसकी जानकारी बैंक प्रबधन को तब हुई जब 17 अगस्त 2024 को विकास प्राधिकरण ने बैंक को नोटिस दी।
सपा नेता मोईद खान के इस जालसाजी के कारण बैंक का काफी नुकसान हुआ। बैंक प्रबन्धन तन्त्र परेशान हुआ जिसपर शाखा प्रबन्धक ने थाना पर तहरीर दी। पूराकलन्दर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि पँजाब नैशनल बैंक भदरसा के शाखा प्रबन्धक श्री प्रकाश पुत्र राम पियारे मूल निवास मैहरदो पट्टी चौरी भदोही की तहरीर पर मोईद खान पुत्र अब्दुल रशीद निवासी भदरसा के विरूद्ध धारा 419 ,420 के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।