दिल्ली पुलिस ने गांजा तस्करों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो तस्करी के लिए हवाई कूरियर और भारतीय डाक का इस्तेमाल कर रहे थे। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…
दिल्ली पुलिस ने गांजा तस्करों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो तस्करी के लिए भारतीय डाक का इस्तेमाल कर रहे थे। दक्षिण पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ ने बुधवार को बताया कि आरोपी हवाई कूरियर की मदद से भी तस्करी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि आरोपियों के गिरोह का एक सदस्य शिलांग, मेघालय में बैठकर वहां से वारदात को अंजाम देता था।
यह आरोपी हवाई कूरियर और भारतीय डाक से गांजा दिल्ली में सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके गिरोह के अन्य लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपियों के तीन बैंक खातों में तस्करी से कमाए गए 37.45 लाख को फ्रीज करा दिया है।
पुलिस ने भारतीय डाक के कार्यालय में ही करीब 12 किलोग्राम गांजा जब्त किया है जोकि वसंत कुंज पोस्ट ऑफिस के लिए बुक किया गया था। इसके अलावा इनके पास से 4.6 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गये आरोपियों की पहचान सफदरजंग एन्क्लेव के हुमायुंपुर निवासी एटीओ सुमी, आर. कीचाइलो सेब व 16 वर्षीय एक नाबालिग के रूप में हुई है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, मामले में 19 सितंबर को पुलिस को हुमायुंपुर गांव में दो-तीन लोगों द्वारा अवैध रूप से गांजा बेचे जाने की सूचना मिली थी। पुलिस की एक टीम ने सूचना के आधार पर तत्काल हुमायुंपुर गांव स्थित मकान संख्या 66ए के दूसरे तल पर स्थित कमरा संख्या 10 में छापा मारा और तीनों आरोपियों को करीब 4.6 किलोग्राम गांजे के पकड़ लिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि शिलांग, मेघालय में बैठकर वहां से उन्हें दिल्ली में तस्करी के लिए भारतीय डाक व हवाई कूरियर के माध्यम से गांजा उपलब्ध कराता है। उन्होंने उसका नाम कावी बताया और उसका असली नाम इन्हें नहीं पता है। इनकी निशानदेही पर भारतीय डाक के कार्यालय में 12 किलोग्राम अतिरिक्त गांजा जब्त करवा दिया गया।
आरोपियों ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में वे कई लोगों को गांजे की आपूर्ति करते हैं। इन्होंने बताया कि किनमाय यू त्राई नामक एक शख्स से गांजा लेने के बाद उसने कुछ दिन पहले दिल्ली में मार घाले, रोहित मार गाई व अन्य लोगों को गांजे की तस्करी की थी।
जांच के दौरान इनके मोबाइल फोन की मदद से आरोपी एटीओ सुमी के नाम से करीब 520 किलोग्राम गांजे की लेन-देन की जानकारी मिली जिसके बाद इन आरोपियों के करीब आठ बैंक खातों से तस्करी से कमाई गई 37.45 लाख की रकम को खातों में फ्रीज करा दिया गया। पुलिस ने एक आरोपी को शिलांग ले जाकर गिरोह के अन्य गुर्गों के बारे में जानकारी निकाली है। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए कोशिश कर रही है।