चोपन (मनोज चौबे)
– बापू के पद चिह्नों पर चलने का लिया संकल्प
चोपन। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।उपस्थित लोगों ने दोनों विभूतियों के योगदान एवं जीवन दर्शन पर चर्चा की और उनके द्वारा बताए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि गांधी जी ने सत्य और अहिंसा से अंग्रेजों को देश से खदेड़ दिया। उनके पदचिन्हों पर चलकर देश तरक्की कर सकता है। उन्होंने गांधीजी की स्वच्छता के मंत्र को आत्मसात करने की अपील की।आगे कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंंत्री होते हुए जय जवान जय किसान का नारा देकर दुश्मन देश के दांत खट्टे किए थे।उन्होंने देश की एकता एवं अखंडता को मजबूती दी।इस मौके पर लिपिक अंकित पांडेय, अधिवक्ता अमित सिंह, सभासद दिव्य विकास सिंह, नरेश यादव, सलीम कुरैशी, सुशील साहनी, डिम्पल जायसवाल, नरेंद्र यादव, अनिकेत रावत, विनीत जाटव, सोनू मोदनवाल,अनिल जायसवाल, पंकज चौधरी, दीपक कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।