बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर ( बीआरएबीयू ) के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड का रिजल्ट मंगलवार शाम जारी किया। परीक्षा में कुणाल कश्यप ने टॉप किया है। उसे 120 अंकों में 90 अंक मिले हैं। रिजल्ट जारी करने के दौरान रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण, प्रॉक्टर व राज्य नोडल अधिकारी प्रो विनय शंकर राय, यूएमआईएस कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे और डॉ. अमर बहादुर शुक्ला भी मौजूद थे।
कुलपति ने बताया कि तीन दिन में सबसे जल्दी रिजल्ट जारी करने का रिकार्ड तैयार किया गया है। बीएड प्रवेश परीक्षा 29 सितंबर को हुई थी। उन्होंने कहा कि अगले साल वह राज्यपाल से आग्रह करेंगे कि दो वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा कराने का मौका भी बीआरएबीयू को दें। पूरे राज्य में सबसे अधिक बीएड कॉलेज बीआरएबीयू में ही हैं।
प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय ने बताया कि पहले स्थान के अलावा दूसरे स्थान पर माधुरी कुमारी हैं। माधुरी को 87 अंक, तीसरे स्थान पर साक्षी प्रिया को 86 अंक, चौथे स्थान पर प्रियांशु और सुमन कुमार को 85 अंक, पांचवें स्थान पर अवनी गुप्ता, सत्यम कुमार, निशांत कुमार, आलोक कुमार और मो नूर आलम हैं। सभी को 84 अंक मिले हैं। बीआरएबीयू ने पहली बार चार वर्षीय बीएड की प्रवेश परीक्षा कराई है।