मधुपुर। हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर डिवाइडर पर क्रासिंग न होने
मधुपुर। हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर डिवाइडर पर क्रासिंग न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्रासिंग न होने के कारण किसानों और व्यापारियों को लगभग दो किलोमीटर की दूरी तय कर सड़क के एक तरफ से दूसरे तरफ जाना पड़ रहा है। इससे व्यापारियों और कृषि मंडी जाने वाले किसानों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारियों व किसानों का कहना है कि क्रासिंग न होने के कारण लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित क्रासिंग से उल्टी दिशा में प्रतिदिन सैकड़ों टेम्पों व ट्रैक्टर सब्ज़ी लेकर मंडी में प्रवेश करते हैं जिससे हमेशा किसी बड़े दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उक्त समस्या को लेकर क्षेत्र के विधायक को सूचित किया गया तो उन्होंने मंडी समिति के सदस्यों के आवेदन को स्वीकार करते हुए जिलाधिकारी से अनुमोदन भी कराया और क्रासिंग बनाए जाने की स्वीकृति भी मिल गई। बावजदू इसके छह माह बीत जाने के बाद भी अब तक क्रासिंग नहीं बनाई गई। किसानों और व्यापारियों ने क्रासिंग का शीघ्र निर्माण कराए जाने की मांग की है।