यूपी के कानपुर से चली हैदराबाद की फ्लाइट हिट हो गई। इससे नई उड़ानों के रास्ते खुले हैं। 189 सीटर फ्लाइट से दो दिनों में 642 यात्री आए-गए हैं। नई फ्लाइटों के लिए कंपनियां अब ट्रैफिक स्टडी कर रहीं हैं।
इंडिगो ने लंबे समय के इंतजार के बाद कानपुर से हैदराबाद के लिए नई फ्लाइट शुरू की तो अप्रत्याशित ट्रैफिक मिलने लगा है। कानपुर से शुरू हुई इस 189 सीटर विमान की उड़ान में शुरुआती दो दिनों में 642 यात्री आए और गए। विमान कंपनी इसे टॉप लोड फैक्टर मान रही है। हैदराबाद के लिए इतने एयर ट्रैफिक का संकेत ट्रैफिक सर्वे में भी नहीं मिला था। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों ने बताया कि इसी तरह लोड मिलता रहा तो जल्द ही 189 सीटर हवाई सेवा को 230 क्षमता की फ्लाइट में कन्वर्ट करना होगा। दरअसल यात्री सीट का 65 फीसदी लोड को भरपूर लोड माना जाता है। इस फ्लाइट में लगभग 90 फीसदी यात्री लोड है।
सप्ताह में चार दिन होगी हैदराबाद की फ्लाइट
चकेरी एयरपोर्ट से हैदराबाद की फ्लाइट रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चालू की गई है। यह कानपुर से 11.30 बजे उड़ान भरकर 100 मिनट में हैदराबाद पहुंचा रही है। हैदराबाद से 9.20 बजे उड़कर कानपुर फ्लाइट 11.00 बजे आती है। हैदराबाद के लिए उड़ान भरकर 13.10 बजे हैदराबाद पहुंचा करेगी। इंडिगो की हैदराबाद से कानपुर सेवा में अभी 25 फीसदी किराया कम है।
4600 से 4800 रुपये का टिकट बुक हो रहा है, वैसे कनेक्टिंग फ्लाइट से हैदराबाद जाने का टिकट लगभग नौ हजार रुपये है। यह चौथी उड़ान कानपुर से शुरू हुई है। अभी तक मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू की हवाई सेवा ही थी। नई फ्लाइट के ट्रैफिक लोड को देख कर कई विमान कंपनियां नई सेवा शुरू करने के प्रस्ताव बना रही हैं।
हैदराबाद से चेन्नई, केरल, मुंबई की कनेक्टिंग फ्लाइटें
कानपुर से हैदराबाद को बीते 27 सितंबर को शुरू हुई फ्लाइट से मुंबई, चेन्नई और केरल की फ्लाइटें हैं। कानपुर से जाने वाले यात्री यदि चाहेंगे तो हैदराबाद से दूसरे शहरों को चले जाएंगे और वहां से कानपुर आ भी जाएंगे।
एयरपोर्ट अथॉरिटी कानपुर के निदेशक, संजय कुमार ने कहा कि कानपुर से हैदराबाद की प्रस्तावित फ्लाइट शुरू हो चुकी है। इस नई सेवा को यात्रियों का भरपूर रिस्पांस मिल रहा है। इसी तरह लोड मिलता रहा तो कंपनी को बड़ी फ्लाइट के अलावा इसे डेली करना पड़ेगा। अभी तो यह सेवा चार दिन ही है।