यूपी के एटा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां आगरा रोड स्थित गांव नगला गलू के पास एक कंटेनर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इसमें चालक तो मामूली रूप से झुलसा, लेकिन कंटेनर में भरी हुई बजाज कंपनी की 46 बाइक जलकर खाक हो गईं। दमकल के पहुंचने से पहले ही सब कुछ जल गया था।
कस्बा जैथरा निवासी शिवपाल ने बताया कि वह चालक है और उन्होंने पंतनगर से बजाज कंपनी की 46 बाइक को कंटेनर में लोड की थी और गुजरात लेकर जा रहे थे। मंगलवार को देर शाम जैसे ही कंटेनर आगरा रोड गांव नगला गलू के पास पहुंचे, वहीं पर चैंबर में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पूरा कंटेनर आग की चपेट में आ गया। इसकी सूचना पुलिस को दी।
जानकारी पर जब तक दमकल पहुंचती कंटेनर में रखी सारी मोटर साइकिलें जलकर राख हो गई थीं। आग बुझाने के चक्कर में चालक के हाथ भी झुलस गए। आग से कंटेनर के अंदर रखी बजाज कंपनी की 41 पल्सर, 5 प्लेटिना बाइक जल गई हैं। इस मामले में सीएफओ प्रशांत कुमार राणा ने बताया कि बाइक भरे कटेनर में आग लग गई थी। मौके पर पहुंचकर आग बुझाई गई है।