डाला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के सीमेंट वर्क्स सीएसआर व पशुपालन विभाग
डाला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के सीमेंट वर्क्स सीएसआर व पशुपालन विभाग ने संयुक्त रूप से चोपन गांव स्थित इंटेक गौशाला में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस दौरान 280 पशुओं के लिए मल्टी विटामिन, प्रोटीन पाउडर समेत अन्य दवाओं का वितरण पशुपालकों में किया गया।
पशु चिकित्सा अधिकारी चोपन डा.अनुभव सिंह व जुगैल पशु चिकित्सा अधिकारी डा. विकास चौधरी ने कहा कि समय-समय पर टीकाकरण व पशुओं की देखभाल आवश्यक है। पशु चिकित्सकों ने अल्ट्राटेक सीएसआर विभाग द्वारा इस जागरूकता एवं निशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम में सहभागिता देने के लिए आभार व्यक्त किया। सीएसआर प्रमुख रमेश पांडेय ने बताया कि गौशाला में पशुओं की देख-रेख बहुत ही जरूरी है। गौशाला में सरकारी सुविधाओं से मिलने वाले लाभ के अलावा हमारे सतत आजीविका कार्यक्रम के अंतर्गत सहयोग की भावना से हम लोगों ने इन्हें प्रोटीन पाउडर विटामिन और अन्य दवाओं का वितरण किया। संचालन सीएसआर के रोहित श्रीवास्तव ने किया। अल्ट्राटेक के इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर व मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के निर्देश में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।