म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत बभनडीहा पंचायत भवन परिसर में मंगलवार
म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत बभनडीहा पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को नाबार्ड और नवचेतना संस्थान ने किसानों के साथ बैठक की। इस दौरान पर्यावरण सरंक्षण और पौधरोपण के जरिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में अल्का सिंह, रितेश पांडेय ने किसानों को बताया कि फलदार पौधरोपण से वातावरण शुद्ध होने के साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। किसान आप, नींबू, पपीता लगाकर उच्च दाम पर उसे बेच कर आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते है। वक्ताओं ने क्षेत्र के फलदार पौधरोपण में सफलता पाने वाले किसानों की कहानी बताई और उन किसानों के जुबानी भी पौधरोपण के साथ बाकी खाली बचे जमीन में अन्न और सब्जी उगाने की जानकारी दी। आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग पौधरोपण करे और उसकी सुरक्षा करे। इस मौके पर ग्राम प्रधान संत कुमार, शेष नाथ तिवारी, गणेश जायसवाल, सोनू मार्को, राम सिंह, अवधेश पांडेय, महेश त्रिपाठी, मनीष प्रजापति आदि मौजूद रहे।