अनपरा में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के बैनर तले कोयला कर्मियों ने एन सी एल मुख्यालय पर धरना दिया। धरने में विभिन्न मांगें की गईं, जैसे वेतन समझौता-11 का क्रियान्वयन, पेंशन में संशोधन, और ठेका मजदूरों…
अनपरा,संवाददाता। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के बैनर तले कोयला कर्मियों ने एन सी एल मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया । भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना के साथ तृतीय चरण के इस आंदोलन में अशोक मिश्रा संगठन मंत्री अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, उमेश सिंह संयोजक, राजेश पटेल अध्यक्ष , अरूण दुबे जेसीसी सदस्य श्यामधर दुबे जेसीसी मेम्बर एवं मनोज सिंह महामंत्री बीकेकेएमएस बीना की अगुवाई में धरना प्रारम्भ। वक्ताओं ने मांगो की बाबत बताया कि सभी अनुषांगिक कंपनी में एक जैसा सदस्यता सत्यापन/चेक ऑफ़ सिस्टम, सुनिश्चित किया जाए।वेतन समझौता-11 में मंजूर मांगों का संपूर्ण क्रियान्वयन किया जाए । सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया जाए एवं पर्याप्त पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती कर कंपनी अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध किया जाए।सेवानिवृत कर्मचारियों का पेंशन रिवाईज किया जाए और बकाया एरिअर्स का भुगतान शीघ्र किया जाए।ठेका मजदूरों की समस्या जैसे 8 घंटा ड्यूटी बायो मेट्रिक हाजरी, वेतन, भत्ते, सुरक्षा, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, बोनस आदि का क्रियान्वयन हो। एनसीएल स्तरीय मांग में 1% (कैश रीवार्ड) लाभांश वर्ष 2023-24/- का भुगतान अविलंब कराया जाए एवं इलेक्ट्रीकल और मेकेनिकल फोरमैन की विभागीय भर्ती यथाशीघ्र कराई जाय। मांग पत्र प्रबन्धन प्रतिनिधि को सौंप कर धरना समाप्त हुआ।आगाह किया कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।