अभद्र टिप्पणी प्रकरण में पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा ने सोमवार को कोर्ट में पेश होकर बयान दर्ज कराए। अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। पेशी के दौरान अदालत ने मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सपा के सम्मान समारोह की सीडी भी देखी, जिसमें जयाप्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी। मामले की अगली सुनवाई 25 अक्तूबर को होगी। उधर बयान से पहले पूर्व सांसद व अभिनेत्री ने अपने वारंट निरस्त कराए।
जयाप्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से जुड़ा मामला 2019 का है। लोकसभा चुनाव के बाद कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उन पर अशोभनीय टिप्पणी की थी। इसका आडियो भी वायरल हुआ था। इस मामले में सपा नेता आजम खां, पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ और रामपुर पालिका के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। केस की सुनवाई मुरादाबाद एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट एमपी सिंह की अदालत में चल रही है।
अस्वस्थता के कारण जयाप्रदा के अदालत में हाजिर न होने पर कोर्ट से उनके खिलाफ कई बार गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। सोमवार को पूर्व सांसद जया प्रदा कोर्ट पहुंची। जयाप्रदा की ओर से अधिवक्ता अभिषेक भटनागर, वैभव शर्मा, फसी उल्ला मौजूद रहे। विशेष लोक अभियोजक मोहन लाल विश्नोई ने बताया कि सुबह से शुरु हुई कार्यवाही दोपहर तक चलीं। इसके बाद बचाव पक्ष ने जिरह की शुरुआत की। आरोपी पूर्व सांसद आजम खां, एसटी हसन व सपा नेता अब्दुल्ला के बचाव के लिए अधिवक्ता दिनेश चन्द्र पाठक ने जिरह की। विशेष लोक अभियोजक के अनुसार जिरह के दौरान अदालत ने अभियोजन पक्ष की ओर इलेक्ट्रानिक सबूत के तौर पर सपा कार्यक्रम की वीडियो सीडी भी रखीं गई। जिसे अदालत ने लैपटॉप पर देखा। इस पर वहां मौजूद जया प्रदा ने अपने खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए जाने की पुष्टि की।
जया प्रदा के अधिवक्ता अभिषेक भटनागर ने बताया कि अदालत में घटनाक्रम की वीडियो सीडी दिखाई गई। कार्यक्रम के दौरान उन पर किए अंशों को देखकर ही पीड़िता ने अभद्र टिप्पणी की पुष्टि की। कहा कि सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी मिलने के बाद वह आहत हुईं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इंसाफ मिलेगा। अधिवक्ता वैभव शर्मा ने कहा कि अदालत में पीड़िता ने गवाही दी। बयान के दौरान अभियोजन व घटनाक्रम की जानकारी दी। कहा कि अदालत में पीड़िता जयाप्रदा ने अभियोजन की कार्यवाही की पुष्टि भी की।
महिला सम्मान की लड़ाई, मुझे न्याय मिलेगा: जया प्रदा
अदालत से बाहर आने के बाद जया प्रदा ने उम्मीद जताई कि अदालत से उन्हें न्याय मिलेगा। कहा कहा कि यह महिला के सम्मान की लड़ाई है। हमेशा ही उन्होंने महिलाओं के सम्मान की बात की है। पर दूषित मानसिकता वाले चाहे वह आजम या एसटी हसन हों, महिलाओं का आदर करना नहीं जानते। उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है। जिन लोगों ने महिला को कमजोर समझा है, उन्हें सजा जरूर मिलेगी। इससे इतर बातचीत के दौरान उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवार्ड के ऐलान पर बधाई भी दी। कहा कि ये सिर्फ दादा के लिए नहीं पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए खुशखबरी है। बोलीं कि मिथुन दा आइकॉन और लिविंग लेजेंड है।