बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम का एक वीडियो सामने आया है। इसमें संगीत सोम जयंत चौधरी का बिना नाम लिए हमला बोला है। संगीत सोम ने कहा कि डेढ़ जिले की पार्टी, एक जिले के नेता बारगेन करते हैं।
संगीत सोम, जयंत चौधरी, जयंत पर संगीत सोम का हमला, म
अपने बयानों की वजह से लगातार सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम एक बार फिर चर्चा में है। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी का बिना नाम लिए हुए संगीत सोम उन पर हमला बोल रहे हैं। संगीत सोम ने कहा कि डेढ़ जिले की पार्टी, एक जिले के नेता बारगेन करते हैं। उन्होंने क्षत्रिय समाज को आईना दिखाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि उनका समाज एकजुट है। इसलिए सीटें मांगते हैं। पार्टियों से बारगेन करते हैं। हमें भी साथ होना चाहिए। क्षत्रियों को भी एकजुट होना होगा।
वहीं रविवार को मुरादाबाद में अयोजित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में भी पूर्व विधायक संगीत सोम ने समाज को संगठित रहकर चलने पर जोर दिया। उन्होंने अपने संस्कार को जीवित रखने के साथ-साथ क्षत्रिय समाज को एकजुट होकर जीने के लिए भी शपथ दिलाई। संगीत सोम ने अपने संबोधन के माध्यम से क्षत्रिय समाज को एकजुट होने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा क्षत्रिय समाज अखंड हो जाए तो अखंड भारत उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज में एकजुटता नहीं दिखाई देती यदि कोई जिम्मेदार पद पर पहुंचता भी है तो समाज के अन्य लोग उसे गिराने में लग जाते हैं जो कि समाज के लिए उचित नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि समाज का सबसे बड़ा कलंक दहेज प्रथा है, इससे काफी घर बर्बाद हो चुके हैं। दिखावे के लिए भी लोग बढ़चढ़कर दहेज देते हैं जो कि गलत है और इसे समाज से खत्म करना होगा।