कुछ दिन पहले मिर्जापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में एक व्यक्ति प्रतिबंधित पशु मांस के साथ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने जब छापेमारी की तो दो कुंतल मांस बरामद हुआ। इस पर एसपी ने पूरी चौकी को सस्पेंडकर दिया।
मिर्जापुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के रामबाग कुरैशनगर मोहल्ले में रविवार की शाम छापेमारी के दौरान लगभग 2 कुंतल पशु का मांस बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से छह लोगों को हिरासत में ले लिया। वहीं देर शाम मामले में एसपी अभिनंदन ने पूरी अस्पताल चौकी को ही सस्पेंड कर दिया। इनमें प्रभारी हरिशंकर यादव 10 पुलिसकर्मी शामिल हैं।
एएसपी ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में एक व्यक्ति प्रतिबंधित पशु मांस के साथ दिखाई दे रहा है। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत एसपी से की। एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने जांच की तो पता चला कि वायरल वीडियो शहर के रामबाग स्थित कुरैशनगर मोहल्ले का है। रविवार की शाम टीम ने कुरैशनगर मोहल्ले में छापेमारी की। पांच मकानों की तलाशी ली गई। इस दौरान तीन मकान और एक गोदाम से कुल दो कुंतल मांस बरामद हुआ।
मांस को गोदाम और डीप-फ्रीजर में डंप कर रखा गया था। पुलिस मकान और गोदाम को सील करते हुए मांस के सैंपल जांच को प्रयोगशाला भेज दिया। मौके से छह लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आसपास के दुकानों के लाइसेंस की नपा से जांच कराई जा रही है। एएसपी आपरेशन ने बताया कि मोहल्ले के अन्य घरों में छापेमारी की जा रही है। गोवंश काटने का धंधा मोहल्ले में काफी दिनों से चल रहा था। मामले को लेकर कुरैशनगर रामबाग और आसपास के इलाकों में पुलिस व पीएसी की तैनात कर दी गई है।
इन पर हुई कार्रवाई
इनमें प्रभारी हरिशंकर यादव, हेड कांस्टेबल मोहम्मद अंसार, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, हेड कांस्टेबल सुधीर सहाय, हेड कांस्टेबल सतीश यादव, हेड कांस्टेबल संजय यादव, आरक्षी प्रेम प्रकाश, आरक्षी अजय गौतम, उपनिरीक्षक एलआईयू अलहम्द और मुख्य आरक्षी एलआईयू संजय सिंह को निलंबित किया गया है।