बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए माता-पिता रात-दिन एक करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। लेकिन जब बच्चों पर कोई मुसीबत आती है तो उससे निपटने के लिए भी माता-पिता सबसे पहले आकर खड़े हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के आगरा से सामने आया है। यहां बदमाश एक छात्रा को कार में घसीट रहे थे। बेटी की चीखने की आवाज जब मां के कानो तक पहुंची तो सारा कामकाज छोड़ दिया और चंडी का रूप धरकर दरांती लेकर बदमाशों की तरफ दौड़ पड़ी। महिला के हाथों में दरांती देखकर बदमाशों के भी हौसले पस्त हो गए और लड़की को छोड़कर भागना पड़ गया। महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी 12 वर्षीय किशोरी कस्बे एक विद्यालय में कक्षा छह की छात्रा है। वह 26 सितंबर को स्कूल की छुट्टी के बाद दोपहर करीब दो बजे पैदल पिनाहट-भदरौली मार्ग से घर वापस लौट रही थी। स़फेद रंग की इको कार चुरारिया गार्डन के पास आकर रुकी। उसमें सवार लोगों ने छात्रा को पकड़ कर गाड़ी में खींचने का प्रयास किया। छात्रा ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पास ही खेत में काम कर रही महिला दौड़कर मौके पर आ गयी। महिला के हाथ में दरांती थी। उसने बदमाशों को ललकारा। यह देख इको सवार छात्रा को छोड़कर भाग गए। धमकी दी कि अगली बार नहीं बच पाएगी।
दहशत से छात्रा को आया बुखार
बताते हैं कि इस घटना से छात्रा डर गई है। उसको तेज बुखार आ गया। वह स्कूल नहीं जा पा रही है। शनिवार को स्कूल स्टाफ व परिजन थाने पहुंचे। थाना पिनाहट में तहरीर दी है। थाना प्रभारी पिनाहट ब्रह्मपाल सिंह का कहना है कि छात्रा के परिजन थाने पर आए थे। उनके द्वारा सूचना दी गई है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मामले की जांच चल रही है। इको कार का भी पता लगाया जा रहा हैं।