शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र परियोजना के आवासीय परिसर में शनिवार की
शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र परियोजना के आवासीय परिसर में शनिवार की रात मनबढ़ों ने घर में घुसकर एक डोजर आपरेटर की पिटाई कर लहुलूहान कर दिया। सुबह मामले की जानकारी होने पर आक्रोशित बीना परियोजना के कर्मियों ने कार्य ठप कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।
बीना परियोजना के आवासीय परिसर में रह रहे डोजर आपरेटर दीपक यादव की शनिवार की रात लगभग साढे़ 10 बजे मनबढ़ों ने उनके घर में घुसकर पिटाई कर लहुलूहान कर दिया। इस मामले की जानकारी रविवार की सुबह जब बीना खदान के कर्मियों को हुई तो उन्होंने बीना खदान में प्रोडक्शन आफिस के समीप रविवार प्रथम पाली से कार्य ठप कर विरोध जताया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पर मौके पर पहुंचे परियोजना के प्रोजेक्ट ऑफिसर आरएस भदौरिया व सुरक्षा प्रभारी बीके तिवारी ने आक्रोशित कर्मियों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन कार्रवाई की मांग को लेकर घंटो कर्मी अड़े रहे। सैकड़ो कर्मियों ने बीना प्रबंधन को भी हस्ताक्षर युक्त पत्र देकर वर्षों से आवास पर कब्जा जमाए रिटायर्ड कर्मचारियों को बेदखल करने की मांग पर अड़े रहे। प्रबंधन ने कार्रवाई के आश्वासन दिया तब जाकर सुबह लगभग नौ बजे कर्मी कार्य पर लौटे। वहीं घायल दीपक यादव ने बताया कि रात लगभग साढे़ 10 बजे वह अपने आवास पर था कि दो युवक अर्टिगा कार से आए और गाली गलौज करने के बाद मारपीट कर चले गए। बाद में तीन बाइक से लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग आकर लाठी डंडे के साथ अन्य हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनके माथे पर गंभीर चोट आई हैं। घटना से कॉलोनी परिसर में हड़कंप मच गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी उक्त मनबढ़ों द्वारा कई लोगों के साथ मारपीट को अंजाम दिया जा चुका है। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई को लेकर लोग थाने पहुंचे हुए थे।