अयोध्या जिले के भदरसा में हुए नाबालिग से गैंगरेप मामले के आरोपी मोईद खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मोईद खान की तरफ से उच्च न्यायालय में जमानत को लेकर 30 सितम्बर को सुनवाई होनी है। सीएम योगी की सख्ती के बाद अब पूराकलन्दर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी मोईद खान भदरसा नगर पंचायत भदरसा का सपा का नगर अध्यक्ष भी है। मोईद व एक बेकरी पर कार्य कर रहे राजू खान पर नाबालिग किशोरी से गैंगरेप का आरोप लगा था जिसमें मोईद खान और राजू खान जेल गए थे। मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद मोईद खान की अवैध बनी बेकरी और काम्प्लेक्स पर बुलडोजर चला था।
कार्रवाई के बाद बेकरी और कॉम्प्लेक्स ध्वस्त हो गया है। इसी मामले में जेल में बंद मोईद खान ने जिला न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन किया लेकिन जमानत मंजूर नहीं हुई तो मोईद खान ने इस मामले में उच्च न्यायालय लखनऊ खंड पीठ में जमानत के लिए प्राथना पत्र दिया। इस पर 30 सितंबर को सुनवाई होनी है। उससे पहले ही पूराकलंदर थाने में मोईद खान और राजू खान पर पूराकलंदर थाने पर गैंगेस्टर का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच शुरू हो गयी है। पूराकलन्दर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसकी जांच शुरू हो गयी है।