मुंबई. फवाद खान और माहिर खान स्टारर पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ 2 अक्टूबर को भारत में रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब इसकी रिलीज को रोक दिया गया है. सूत्रों प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट’ की स्क्रीनिंग को भारत के सिनेमाघरों में रोक दिया गया. अगर यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती, तो यह पहली ऐसी पाकिस्तानी फिल्म होती, जो लगभग एक दशक बाद बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फवाद की इस फिल्म को भारत के सीमित सिनेमाघरों में रिलीज होना था.
बता दें, ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ साल 2022 में दुनियाभर में रिलीज हुई थी और कमर्शियल हिट हुई थी. साल 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद, भारत में पाकिस्तानी फिल्मों और देश में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था. कई कलाकारों ने भी देश के सम्मान में इस फैसले को स्वीकार किया.
वहीं, पाकिस्तान में भी साल 2019 से भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया गया हुआ है. वहां तबसे लेकर आजतक कोई भी भारतीय फिल्म रिलीज नहीं हुई है. फवाद और माहिरा की भारत में काफी पॉपुलैरिटी है. दोनों ने कई भारतीयों फिल्मों में काम किया और खूब नाम कमाया. हालांकि उरी अटैक के बाद से भारत-पाकिस्तान मनोरंजन इंडस्ट्री डायनेमिक्स पूरी तरह से बदल गए.
‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ ने कमाए थे 220 करोड़ रुपए
कई पाकिस्तानी कलाकारों ने इस पर आपत्ति जताई और आतंकी हमले को गलत को बताया था. 13 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 220 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसे बनाने में पाकिस्तानी 100 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. ये फिल्म पाकिस्तान ही नहीं बल्कि गल्फ,अमेरिका और यूरोप में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
मनसे ने कर रही थी ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की रिलीज का विरोध
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने एक लंबी पोस्ट में ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की रिलीज पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने एक्स पर लिखा था कि वह फिल्म को महाराष्ट्र में किसी भी परिस्थितियों में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. कला की कोई सीमा नहीं होती, लेकिन पाकिस्तान के मामले में यह काम नहीं करेगी. सरकार को फिल्म रिलीज होने की परमिशन नहीं देनी चाहिए.
Tags: Pakistani Actress
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 11:39 IST