अनपरा में स्थानीय सामाजिक संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नेशनल हाइवे-39 पर औड़ी-रेनुकूट के बीच 30 किलोमीटर की दूरी 3 घंटे में तय नहीं हो पा रही है। खराब वाहन के कारण…
अनपरा,संवाददाता। स्थानीय सामाजिक संगठनों द्वारा सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री,जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सौंपें ज्ञापन बेनतीजा साबित हो रहे है। नेशनल हाइवे-39 पर औड़ी-रेनुकूट के बीच अभी भी लगभग तीस किलोमीटर की दूरी 03 घंटे में भी तय नही हो पा रही। विकास नगर के पास महज एक वाहन के बीच हाइवे पर खराब होने से यह हालात पैदा हुए। गुरुवार देर रात्रि से शुक्रवार दिन में लोग जाम से निकलने को छटपटातें दिखे लेकिन न तो बिगड़े वाहन को हटाने के लिए कोई क्रेन का बंदोबस्त था और न ही हाइवे के किनारे पटरी ही थी कि उसे भीड़ धक्का देकर हटा पाती। नतीजतन रात्रि में चली गाड़ियां सुबह रेनुकूट पहुंच सकी।कई यात्रियों की फ्लाइट तो कई मरीजों की जिंदगी दाव पर लगी रही।
ऊर्जांचल जनकल्याण समिति का कहना है कि जाम से निजात के लिए प्रशासन को पांच कदम उठाने की सलाह दी गयी थी। जिसमें तीन क्रेन लगा कर ब्रेक डाउन वाहन तत्काल हटाने, चौड़ीकरएा होने से पूर्व हाइवे की पटरियां(हार्ड शोल्डरिंग) करवाना शामिल था लेकिन प्रशासन वह भी प्रयास नही कर र हा है और जाम से जनता परेशान है।