सोनभद्र, संवाददाता। अवैध कागजातों के सहारे छत्तीसगढ़ चावल का परिवहन कर रहे तीन ट्रकों
सोनभद्र, संवाददाता। अवैध कागजातों के सहारे छत्तीसगढ़ चावल का परिवहन कर रहे तीन ट्रकों को कृषि उत्पादन मंडी समिति की टीम ने मंगलवार की रात पकड़ा। बिहार के कागजात पर यूपी से चावल लादकर छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा था। टीम ने तीनों ट्रकों से कुल चार लाख 158 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
कृषि उत्पादन मंडी समिति राबर्ट्सगंज के सचिव रविकांत ओझा ने बताया कि जिले से चावल की तश्करी का धंधा काफी जोरों पर चलने की जानकारी लगातार मिल रही थी। चावल की तश्करी को रोकने के उद्देश्य से लगातार वाहनों की जांच की जा रही थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात में टीम सड़क पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान तीन ट्रकों के कागजातों की जांच की गई तो पता चला कि बिहार के कागजात पर यूपी से चावल लादकर छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा है। अवैध कागजातों पर परिवहन कर रहे तीनों ट्रकों से चार लाख 158 रुपये का जुर्माना वसूला गया। बताया जाता है कि बिहार राज्य में खाद्यान्न पर टैक्स में छूट है, जिसका नाजायज लाभ उठाते हुए खाद्यान्न तश्कर गाड़ियों को यूपी में लादते हैं और छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश झारखंड राज्य को भेजते हैं, लेकिन कागजात बिहार राज्य का लगातार यूपी सरकार को प्रतिवर्ष करोड़ों की क्षति पहुंचाते हैं।