घोरावल के कोरट गांव में हाल की बारिश के कारण दो जर्जर मकान गिर गए। इससे कई परिवारों का सामान बर्बाद हो गया। प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से आवास और आर्थिक सहायता की मांग की है।
Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 27 Sep 2024 04:34 PM
Share
घोरावल। जिले में पिछले दिनों हुई बारिश के चलते घोरावल क्षेत्र के कोरट गांव में गुरुवार की शाम दो जर्जर कच्चे मकान ढह गए। जिससे कई गृहस्थी का सामान नुकसान हो गया। कोरट गांव में गुरुवार शाम कली आदिवासी पुत्र कयर और पुटन आदिवासी पुत्र अशर्फी का घर पिछले दिनों हुई बारिश के कारण भरभराकर गिर पड़ा। पीड़ित ने बताया कि उनके घर में रखा राशन और अन्य गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया है। गांव के प्रधान और स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बेघर हुए आदिवासियों को तत्काल आवास और आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए।