यूपी में कानपुर में शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टेस्ट मैच देखने पहुंचे बांग्लादेशी सुपर फैन टाइगर रॉबी की ग्रीन पार्क स्टेडियम में पिटाई कर दी गई। पिटाई से सुपर फैन रॉबी की हालत बिगड़ गई। इसके बाद वह स्टेडियम से बाहर निकला और पेट पकड़कर बीच सड़क पर ही बैठ गया। लोगों की भीड़ लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची। रॉबी ने खुद के साथ मारपीट होने का पुलिस के सामने इशारा किया। बांग्लादेश टीम के सुपर फैन के साथ स्टेडियम में हुई मारपीट की खबर फैली तो पुलिस विभाग में खलबली मच गई। पहले तो पुलिस ने सुपर फैन को अस्पताल में भर्ती कराया, इसके बाद मारपीट की सच्चाई का पता लगाने में जुट गई। कुछ देर बाद पुलिस ने टाइगर रॉबी के साथ हुई घटना की सच्चाई बता दी। आईए जानते हैं कि टाइगर रॉबी के साथ मारपीट में कितनी सच्चाई है।
सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वायरल हुई। वायरल फुटेज में बांग्लादेश का सुपर फैन टाइगर रॉबी अपना पेट पकड़ कर बीच सड़क पर बैठा दिख रहा है। वीडियो में देख रहा कि धीरे-धीरे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसे उठाकर सीधे अस्पताल ले गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खुलना बांग्लादेश निवासी टाइगर रूबी ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच देखने पहुंचा था। शुक्रवार सुबह सी-बालकनी में बांग्लादेश का झंडा थामे, अपनी टीम की टी-शर्ट पहनकर बांग्लादेश का मनोबल बढ़ा रहा था। इस बालकनी का एक हिस्सा जर्जर है इसलिए वहां दर्शकों के जाने की अनुमति नहीं है।
टाइगर दर्शकों की भीड़ से हटकर प्रतिबंधित हिस्से तक पहुंच गया। गैलरी में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पीछे आने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं हटा। तभी उसे हटाने के लिए धक्का-मुक्की हो गई। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक सुबह आठ बजे स्टेडियम पहुंच गया था। तब से मैच निरस्त होने तक के सारे फुटेज पुलिस द्वारा देखे जा चुके हैं। कहीं भी उसके साथ मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है।
फुटेज में खुद जमीन पर बैठते दिखा
पुलिस ने टाइगर को सी बालकनी से हटाया तो वह मीडिया गैलरी की तरफ चला गया और वहां जमीन पर बैठ गया। इसकी फुटेज भी पुलिस के पास मौजूद है। 1:56 मिनट के इस फुटेज में टाइगर रूबी मीडिया गैलरी के पास खुद जमीन पर बैठा नजर आ रहा है और उसे लोग देखते हुए गुजर रहे हैं। पुलिस उसे सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल ले गई, जहां कई जांचें हुईं। रात में अल्ट्रासाउंड किया। सब कुछ सामान्य है।
एडीशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया, बांग्लादेशी नागरिक मेडिकल वीजा पर भारत आया है। वह टीबी का मरीज है। इससे पहले उसने चेन्नई में भी इसी तरह की हरकत की थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति सामान्य है।