सोनभद्र, संवाददाता। जिला मुख्यालय व आसपास के इलाकों में शुक्रवार की सुबह हल्की बूंदबादी
सोनभद्र, संवाददाता। जिला मुख्यालय व आसपास के इलाकों में शुक्रवार की सुबह हल्की बूंदबादी के बाद दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। पूरे दिन धूप नजर नहीं आई। इससे लोगों उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की।
जिले में गुरुवार को हुई हल्की बारिश के बाद शुक्रवार की अलसुबह भी हल्की बूंदाबादी हुई। शुक्रवार की सुबह से ही आसमान में बादल उमड़ते घुमड़ते रहे। गुरुवार और शुक्रवार को पूरे दिन आसमान में बादल और हल्की बूंदाबादी से जहां लोगों ने उमस से राहत महसूस की वहीं मौसम भी सुहाना हो गया। पूरे दिन धूप न रहने से लोगों को काफी राहत मिली। हालाकि दिन भर बारिश नहीं हुई। बता दें कि जिले में एक सप्ताह पूर्व लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश से जगह-जगह बाढ़ की स्थिति हो गई थी। वहीं एक सप्ताह से लगातार बारिश न होने और तेज धूप के कारण लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हो गए थे। सुबह से ही तेज धूप निकलने से लोग दिन भर उमस भरी गर्मी के कारण पसीने से तरबतर देखे जा रहे थे। वहीं गुरुवार की हुई हल्की बारिश के बाद शुक्रवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने से लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की। वहीं पूरे दिन मौसम भी सुहाना रहा।
जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को हुई हल्की बरसात ने धान की फसल के लिए संजीवनी का काम किया। पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही तेज धूप से जहां धान की फसलें सिंचाई के अभाव में मुरझा रही थी, वहीं गुरुवार को हुई हल्की बारिश से फसलों में फिर से हरियाली आ गई।