यूपी में अगले तीन साल में 25 लाख घरों पर पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगाए जाने हैं। इसके लिए केंद्र से करार हुआ। यूपी में सभी बैंकों को पीएम सूर्य घर योजना का लक्ष्य दिया जाएगा। लोग महज एक हजार रुपये महीने की आसान ईएमआई पर योजना का लाभ बैंकों के माध्यम से ले सकते हैं।
उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) ने भारत सरकार से यूपी में अगले तीन साल में 25 लाख घरों पर पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगाए जाने का करार कर लिया है। इस बड़े लक्ष्य को पाने के लिए यूपीनेडा ने राज्य सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों को इस योजना से जोड़ने की योजना बनाई है। 10 किलोवाट तक सोलर पैनल लगाने पर तकनीकी जांच व सुरक्षा निरीक्षण की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। यूपी में सभी बैंकों को पीएम सूर्य घर योजना का लक्ष्य दिया जाएगा। लोग महज एक हजार रुपये महीने की आसान ईएमआई पर योजना का लाभ बैंकों के माध्यम से ले सकते हैं।
करार के तहत अब 10 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर भवन मालिक को टेक्निकल फिजिबिल्टी से छूट दे दी गई है। लाभार्थी के छत पर इसके लिए पर्याप्त जगह हो महज यही एक शर्त होगी। 10 किलोवाट तक विद्युत सुरक्षा जांच की बाध्यता भी समाप्त कर दी गई है। यूपीनेडा के एमडी अनुपम शुक्ला और भारत सरकार नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के ज्वाइंज सेक्रेटरी अजय यादव ने अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किया है।
ईएमआई पर लोग लगवा सकेंगे सोलर पैनल
एमडी अनुपम शुक्ला के मुताबिक भारत सरकार से इस बात का करार कर लिया गया है कि यूपी 25 लाख पीएम सूर्य घर योजना के लक्ष्य को पूरा करेगा। योजना के तहत केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी योजना से जुड़ने वाले लोगों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि इस लक्ष्य को पाने के लिए यूपी में सभी बैंकों को पीएम सूर्य घर योजना का लक्ष्य दिया जाएगा। लोग महज एक हजार रुपये महीने की ईएमआई पर योजना का लाभ बैंकों के माध्यम से ले सकते हैं। सात फीसदी ब्याज दर पर बैंक लोगों को इसके लिए लोन देंगे। हाउसिंग सोसाइटी के साथ ही जो लोग हाइब्रिड सोलर (स्टोरेज सुविधा) लगाएंगे उन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा।