नई दिल्ली. भारत की अनुभवी महिला पहलवान विनेश फोगाट ने भविष्य में संन्यास से यू टर्न का संकेत दिया है. विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 से खाली हाथ लौटना पड़ा है. वह महिलाओं की 50 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग के फाइनल में पहुंचकर डिस्क्वालीफाई हो गईं. विनेश पेरिस से शनिवार (17 अगस्त) को भारत लौट रही हैं. इंडिया वापसी से एक दिन पहले भारतीय रेसलर ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा इमोशनल पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि शायद अलग परिस्थितियों में मैं खुद को 2032 तक खेलते हुए देख पाऊंगी. विनेश तीसरी बार ओलंपिक में अपनी किस्मत आजमा रही थीं.
गोल्ड मेडल मैच के दिन वजन कम करने में विफल रहने के कारण विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को 50 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया. जिसके बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी. विनेश ने इसके बाद खेल पंचाट में अपील की कि उन्हें ज्वॉइंट रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए. लेकिन खेल पंचाट से भी विनेश को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. खेल पंचाट ने विनेश फोगाट की अपील का खारिज कर दिया.
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 16, 2024