नई दिल्ली. त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही भारत के दो प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स, फ्लिपकार्ट और अमेज़न ने अपनी फेस्टिव सीजन सेल की शुरुआत कर दी है. दोनों प्लेटफॉर्म्स ने 27 सितंबर से सेल को लाइव कर दिया है. हालांकि फ्लिपकार्ट प्लस और अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए ये सेल्स एक दिन पहले, यानी 26 सितंबर से ही शुरू हो गई थी.
अब इन सेल्स को सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कर दिया गया है, तो लोग ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि किसके सेल में सबसे अधिक बचत की जा सकती है. आइए, फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज और अमेजन ग्रेट इंडियन सेल 2024 की तुलना करके देखते हैं कि कौन सी सेल आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकती है.
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज 2024:
– शुरुआत: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज की शुरुआत 27 सितंबर 2024 से हो गई है.
– डील्स और ऑफर्स:
– इलेक्ट्रॉनिक्स: स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, और होम अप्लायंसेस पर 60% तक छूट.
– फैशन: कपड़ों, जूतों और एक्सेसरीज पर 70% तक छूट.
– होम गुड्स: किचन अप्लायंसेस, फर्नीचर और होम डेकोर पर 50% तक छूट.
– फ्लैश सेल्स: सीमित समय के लिए विशेष ऑफर्स.
– बैंक ऑफर: HDFC बैंक कार्ड्स पर 10% की इंस्टेंट छूट.
अमेजन ग्रेट इंडियन सेल 2024:
– शुरुआत: अमेजन ग्रेट इंडियन सेल की शुरुआत 27 सितंबर 2024 से हो गई है.
– डील्स और ऑफर्स:
– इलेक्ट्रॉनिक्स: स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स और गैजेट्स पर 60% तक की छूट.
– फैशन: कपड़े, जूते और एक्सेसरीज़ पर 70% तक की छूट.
– होम गुड्स: फर्नीचर और किचन अप्लायंसेस पर 50% तक की छूट.
– बंडल ऑफर्स: बंडल में खरीदारी करने पर अतिरिक्त बचत.
– बैंक ऑफर: SBI क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स पर 10% की इंस्टेंट छूट.
आपके लिए कौन सी डील होगी बेस्ट
– इलेक्ट्रॉनिक्स: दोनों प्लेटफार्म्स में लगभग समान छूट मिल रही है, लेकिन फ्लिपकार्ट की फ्लैश सेल्स कुछ खास ऑफर्स दे सकती हैं. अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट बेहतर विकल्प है क्योंकि iPhone 15 फ्लिपकार्ट पर ₹49,999 में उपलब्ध है, जबकि अमेज़न पर इसकी कीमत ₹60,000 तक हो सकती है.
– फैशन: दोनों प्लेटफार्म्स पर 70% तक छूट दी जा रही है, लेकिन फ्लिपकार्ट की फ्लैश सेल्स और अमेजन के बंडल ऑफर्स में से आपकी प्राथमिकता के अनुसार चयन किया जा सकता है.
– होम गुड्स: दोनों सेल्स में समान छूट मिल रही है, हालांकि फ्लिपकार्ट होम डेकोर पर खास ऑफर्स दे सकता है.
– बैंक ऑफर: फ्लिपकार्ट HDFC बैंक और अमेज़न SBI बैंक के साथ साझेदारी कर रहा है. अगर आपके पास इनमें से कोई बैंक कार्ड है, तो आप अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं.
– अर्ली एक्सेस: दोनों प्लेटफार्म्स अपने प्रीमियम मेंबर्स को पहले से एक्सेस देते हैं, जिससे वे पहले से ही डील्स का फायदा उठा सकते हैं.
दोनों प्लेटफाॅर्म्स शानदार डील ऑफर कर रहे हैं. यह पूरी तरह से आपकी प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है कि आप कौन से प्लेटफाॅर्म पर खरीदार करते हैं. फ्लैश सेल्स और अर्ली एक्सेस का फायदा चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट उपयुक्त रहेगा, जबकि बंडल ऑफर्स और प्राइम मेंबर्स के फायदे के लिए अमेज़न सही रहेगा. खरीदारी करने से पहले दोनों प्लेटफार्म्स पर कीमतों की तुलना जरूर करें.
Tags: Cashback Offers, Discount Sale, Flipkart sale, Online Sale, Tech news
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 11:08 IST