तिरुपति के लड्डू में चर्बी मिलने के बाद प्रयागराज के मंदिरों में बाहर के प्रसाद पर बैन लगा दिया गया है। नवरात्र में फल, नारियल, मेवा और फूल का ही प्रसाद चढ़ेगा। यूपी में एक साथ तीन बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। तेजी से कई केस अस्पतालों में पहुंचे।
UP Top News Today 27 September 2024: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट के बाद यूपी के मंदिरों के बाहर मिलने वाले प्रसाद की जांच की गई। अब प्रयागराज में मंदिर में बाहर का प्रसाद चढ़ाने पर बैन लगाया गया है। मां ललिता देवी मंदिर में नवरात्र के दौरान बाहर का प्रसाद लाकर चढ़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
यूपी में एक साथ तीन तरह की बीमारियों का प्रकोप है। मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मलेरिया के मामले खासतौर से लखनऊ और आसपास के जिलों के साथ लखीमपुर व तराई क्षेत्र में तेजी से बढ़े हैं। लखनऊ व लखीमपुर इस मामले में शीर्ष पर हैं।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
तिरुपति के लड्डू में मिलावट के बाद प्रयागराज में बड़ा फैसला, नवरात्र में बाहर के प्रसाद पर बैन
तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट के बाद उसका असर प्रयागराज में भी दिखाई देने लगा है। तीन अक्तूबर से शारदीय नवरात्र का पर्व शुरू हो रहा है। ऐसे में शहर के प्रमुख शक्तिपीठ मंदिरों में से एक मीरापुर स्थित मां ललिता देवी मंदिर में नवरात्र के दौरान बाहर का प्रसाद लाकर चढ़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।
यूपी में एक साथ तीन तरह की बीमारियों का प्रकोप, मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या
यूपी में इन दिनों तीन बीमारियों मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप है। मौसम भी इन बीमारियों के लिए खासा मुफीद साबित हो रहा है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मलेरिया के मामले खासतौर से लखनऊ और आसपास के जिलों के साथ लखीमपुर व तराई क्षेत्र में तेजी से बढ़े हैं। लखनऊ व लखीमपुर इस मामले में शीर्ष पर हैं।
ज्ञानवापी पर आदेश देने वाले जज को धमकी देने के आरोपी को मिली जमानत
एनआईए कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वीडियोग्राफिक सर्वेक्षण करने का आदेश देने वाले तत्कालीन न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर को धमकी देने के आरोपी भोपाल निवासी अदनान खान की सशर्त जमानत अर्जी स्वीकार कर ली है। कोर्ट विशेष न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने जमानत आदेश में कहा कि आरोपी के विरुद्ध लगाई गई सभी धारा में सात साल से कम सजा का प्रावधान है। अभियोजन उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं दिखा सका। आरोपी 4 जून 2024 से जिला कारागार में बंद है
शिक्षिका ने लगाई टीका लगाने, कलावा पहनने पर रोक, निलंबित
शिक्षिका ने छात्र-छात्राओं के कॉलेज में टीका लगाकर व कलावा पहनकर आने पर रोक लगा दी। फरमान से परेशान कक्षा नौ की एक छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। छात्रा के परिजनों ने शिकायत डीआईओएस व कॉलेज प्रबंधक स्तर पर की। हरकत में आए डीआईओएस ने कॉलेज प्रबंधक को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
UP Weather : यूपी में अगले 3 घंटों में इन जिलों में बारिश के साथ आंधी के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कई जिलों में बारिश का क्रम जारी है। आईएमडी के अनुसार, अगले 3 घंटों में यूपी के गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, कौशांबी समेत कई जनपदों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और भारी बारिश के साथ आंधी आने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी है।आईएमडी के मुताबिक, गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, कौशांबी, कुशीनगर, महराजगंज, मऊ, मिर्ज़ापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, सेंट कबीरनगर में भारी बारिश के आसार हैं।
यूपी में गार्ड को बंधक बनाकर सामान व बंदूक लूटी, कॉलोनी के सीसीटीवी की DVR भी ले गए साथ
गुरुवार की देर रात मवाना के मेरठ रोड पर स्थित गोल्डन एवेन्यू कॉलोनी में बदमाशों ने धावा बोल दिया। कॉलोनी के गार्ड को बंधक बनाकर चोरों ने जमकर लूटपाट की। चोरों ने ट्रांसफार्मर का सामान एवं गार्ड की बंदूक भी लूट ली। इसके बाद वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। घटना के 5 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात के बाद शुक्रवार को एसपी देहात को मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। गार्ड की बंदूक और अन्य सामान की जानकारी ली।
बारिश से तापमान में आई गिरावट, खेती को लाभ
शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को कहीं सुबह, कहीं दोपहर तो कहीं शाम को हल्की से सामान्य बारिश हुई। बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। धान सहित अन्य फसलों के लिए बारिश का पानी काफी लाभप्रद बताया जा रहा है। बारिश से शहर की सड़के कीचड़ से सन गई है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम के जानकार डा.दिलीप कुमार सिंह ने 20 सितम्बर के आसपास पूर्वानुमान व्यक्त करते बताया था कि 23 या 24 सितम्बर से मौसम बदलेगा और बारिश होगी।
गेम में 96 लाख गंवाने वाले वायरल ‘हिमांशु’ के खिलाफ पुलिस से शिकायत, भाजपा नेता ने दी तहरीर
कानपुर का एक शख्स एकाएक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल हुआ वह अपनी दुख भरी कहानी सुनाकर। इसमें नुकसान था.. दर्द था और पिता के जाने का गम भी। मगर वीडियो वायरल होने के साथ ही शहर के लोग उसे पहचान गए। एक भाजपा नेता ने काकादेव थाने में उसके खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर हिमांशु का वीडियो वायरल हुआ।
लक्ष्मण सेना अध्यक्ष रहे रमेश सिंह के बेटे की हत्या में भाजपा नेता नागेश सिंह पर केस, शव छुपाने का भी आरोप
बस्ती जिले की नगर थाना पुलिस ने पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह के बेटे और भाजपा नेता राना नागेश सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ अपहरण, हत्या और शव छिपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिस युवक शक्ति सिंह की हत्या हुई, वह अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने में आरोपी और लक्ष्मण सेना के अध्यक्ष रहे रमेश सिंह का बेटा था।
आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले में पूर्व प्रधानाचार्या सोलोमन गिरफ्तार, गिरोह के साथ संलिप्तता का आरोप
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ को गुरुवार को बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्या पारुल सोलोमन को गिरफ्तार कर लाइंस पुलिस के हवाले कर दिया। पूर्व प्रधानाचार्या पर पेपर लीक करने वाले गिरोह के साथ संलिप्तता का आरोप है।बीते 12 फरवरी को आयोजित आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था।