नई दिल्ली.फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज भले ही बॉलीवुड पर राज करते हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए उन्हें खुद ऑटो और टेक्सी पर पोस्टर चिपकाने पड़ते थे. वह लोगों से गुजारिश किया करते थे कि लोग उनकी फिल्में देख लें. इस बात का खुलासा खुद आमिर ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.
एक्टिंग की दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए कई एक्टर्स ने जी तोड़ मेहनत की है. आमिर खान भी उन्हीं में से एक हैं. करियर की शुरुआत में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करते थे. यहां तक की मुंबई की सड़कों में टैक्सी-ऑटो के पीछे फिल्म के पोस्टर लगाते थे. आमिर खान ने खुद अपने संघर्ष के दिनों की कहानी बयां की है.
सड़कों पर दौड़कर लगाते थे अपनी फिल्म के पोस्टर
आमिर खान ने एक्टिंग की दुनिया में खुद को साबित करने के लिए खूब जतन किए हैं. उन्होंने अपनी जड़े जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. आमिर ने खुद इस बात का खुलासा अपने एक पुराने इंटरव्यू में किया था कि वह कभी अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए टेक्सी-ऑटो तक में अपनी फिल्म के पोस्टर लगाते थे. उन्होंने बताया कि कुछ ड्राइवर तो फिल्म के पोस्टर लगाने के लिए हां कह देते तो कई पोस्टर लगाने से मना कर देते. कई बार तो ऐसा भी हुआ कि ड्राइवर ने उनके पोस्टर लगाने से मना भी कर देते थे.