कोन (मिथिलेश जायसवाल)
कोन। क्षेत्र के प्रमुख बाजार कचनरवा में बुधवार के रात्रि में मुकुट व शस्त्र पूजन के साथ श्रीरामलीला मंचन का शुभारम्भ हो गया।श्रीरामलीला व दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने श्रीरामलीला मंच पर विधि विधान से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के मुकुट व शश्त्रो का पूजन किया।वहीं कोन थानाध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य कचनरवा छविंद्र नाथ चेरो, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि कचनरवा राजनारायण भारती, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ़ बुल्लू यादव व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर श्रीरामलीला मंचन का शुभारम्भ किया।उपस्थित दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कोन थानाध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता ने कहा कि श्रीरामलीला भारत के महान सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है, भाई का भाई के लिये त्याग, पत्नी का पति के लिये त्याग, पिता के आज्ञा का पालन इत्यादि समस्त जीवन के मूल्यों को दर्शाने वाले इस लीला को सभी को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिये, थानाध्यक्ष ने सभी से शांति बनाये रखने का अपील किया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजनारायण भारती व प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत यादव ने भी अपने अपने सम्बोधन में श्रीरामलीला के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक व सामजिक महत्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष रंजन जायसवाल, ओमप्रकाश यादव, राजनारायण जायसवाल, श्रवण जायसवाल, नीरज जायसवाल, युवा सपा नेता आशीष यादव समेत सैकङो लोग उपस्थित रहे।