सोनभद्र, संवाददाता। फीस वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर समाजवादी छात्रसभा कार्यकर्ताओं कलक्टे्रट पर
सोनभद्र, संवाददाता। फीस वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर समाजवादी छात्रसभा कार्यकर्ताओं कलक्टे्रट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर छात्र-छात्राओं के हो रहे उत्पीड़न से निजात दिलाए जाने की मांग की।
इस दौरान छात्रसभा जिला महासचिव पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु यादव एवं छात्र सभा उपाध्यक्ष दीपू शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार में लागातार शिक्षा व शिक्षा सम्बन्धी संसाधन को महंगा करती जा रही है। साथ में अधिकतम छात्रों को छात्रवृति मिल ही नहीं रहा है, जिससे निर्धन परिवार के बच्चें शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। छात्र नेता आशुतोष यादव व मुकेश यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा छात्र संघ चुनाव न होने दे रही है जिससे विश्वविद्यालय और महाविधालय प्रशासन तानाशाह हो गया है। आये दिन छात्र-छात्राओं नौजवान का उत्पीडन हो रहा है जो काफी निन्दनीय है। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव फिर से प्रत्येक वर्ष होना चाहिए। इस मौके पर विनित पांडेय, नितिन पटेल, छात्र नेता रमेश यादव, धन्नजय यादव, पंकज गोंड, राहुल यादव, विभुती, दीपक, विमल यादव, सतीश, पंकज यादव, दिग्विजय, आफताब, आयुष आदि मौजूद रहे।