लखनऊ पुलिस ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दीं। सीमा विवाद में उलझी कृष्णानगर और सरोजनीनगर पुलिस दुष्कर्म पीड़िता कक्षा पांच की छात्रा और उसके परिवारीजनों को पांच घंटे तक रही। परिवार और बच्ची एक से दूसरे थाने के चक्कर काटते रहे।
लखनऊ में सरोजनीनगर इलाके में कक्षा पांच की छात्रा का अपहरण कर मुस्लिम युवकों द्वारा होटल में सामूहिक दुष्कर्म करने मामले में पुलिस ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दी। सीमा विवाद में उलझी कृष्णानगर और सरोजनीनगर पुलिस दर्द से परेशान गैंगरेप पीड़िता और उसके परिवारीजनों को पांच घंटे दौड़ाती रही। व्यथित परिवारीजन बेटी को लेकर एक से दूसरे थाने के चक्कर काटते रहे। मामला रात करीब 11 बजे एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी के संज्ञान में आया तो उन्होंने दोनों थाना प्रभारियों को फटकार लगाई। सरोजनीनगर थाने में देर रात 1:32 बजे आरोपित दानिश और आमीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
तड़के करीब तीन बजे उन्हें एफआईआर की कॉपी दी गई। इसके बाद भी संवेदनहीन पुलिस नहीं सुधरी मंगलवार सुबह 9:30 बजे मेडिकल परीक्षण के लिए पीड़िता और उसके परिवारीजन को थाने बुला लिया। दोपहर दो बजे तक मेडिकल नहीं कराया। हिन्दुस्तान समाचारपत्र से बातचीत के दौरान छात्रा की मां ने यह व्यथा बताई। उन्होंने बताया कि बेटी सुबह स्कूल गई थी। एक बजे बेटी स्कूल से घर आ रही थी। इस बीच रास्ते में कार सवार दानिश और आमीन ने बेटी को रोका। बैग छीन लिया। बेटी बैग मांगने लगी तो दिया नहीं। इसके बाद कार में खींचकर डाल लिया। बेटी को कृष्णानगर स्थित एक होटल में ले गए। होटल में ले गए। होटल में आमीन बैग लेकर नीचे उतरा और अंदर चला गया। बेटी बैग मांग रही थी। दानिश ने कहा कि बैग लेना है तो अंदर चलो। बैग देने के बहाने अंदर कमरे में ले गए। वहां दोनों ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। मोबाइल में अश्लील वीडियो बना लिया। पुलिस में शिकायत करने पर इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी। इसके बाद बेटी को बदहवास हालत में कार में डाला और छोड़कर चले गए। शाम करीब 4:30 बजे बेटी के पिता काम पर से लौट रहे थे। बेटी उन्हें बदहवास हालत में मिली। बेटी बहुत सहमी थी। पूछने पर उसने कांपते हुए सारी घटना बताई। बेटी को ढाढस बंधाते हुए शांत कराया। पानी पिलाया इसके बाद भी उसकी हालत सामान्य नहीं हो रही थी। फिर उसकी मां को बुलाया और थाने लेकर पहुंचे।
पांच बजे सरोजनीनगर पुलिस से की थी शिकायत, नौ बजे पहुंचे कृष्णानगर थाने :
पीड़िता की मां के मुताबिक शाम पांच बजे करीब बेटी को लेकर सरोजनीनगर पुलिस के पास पहुंचे। वहां पूछताछ हुई। इसके बाद कहा गया कि घटना कृष्णानगर का है मुकदमा वहां दर्ज होगा। नौ बजे रात करीब कृष्णानगर पहुंचे। वहां पुलिस कर्मियों ने घटनास्थल सरोजनीनगर का बताते हुए वापस कर दिया और कहा कि इंस्पेक्टर साहब हैं नहीं। एसीपी विनय द्विवेदी के आफिस के बाहर उनका मोबाइल नंबर लिखा देखा। उनको फोन कर घटना बताई कि पांच बजे से दोनों थानों की पुलिस दौड़ा रही है। एसीपी ने कहा कि आप परेशान न हो मुकदमा दर्ज कराता हूं। एसीपी के आदेश पर एक पुलिसकर्मी रात करीब 11 बजे सरोजनीनगर थाने लेकर पहुंचा। थाने फिर पूछताछ की और बैठा दिया। देर रात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पहले भी कई बार परेशान कर चुके था था दानिश :
छात्रा की मां के मुताबिक स्कूल आते जाते समय पहले भी कई बार दानिश बेटी को परेशान कर चुका था। किसी से शिकायत करने पर धमकी देता था। बेटी ने एक बार बताया भी था पर दानिश और उसके घर के लोग दबंग प्रवृत्ति के हैं इस लिए डरकर पुलिस में शिकायत नहीं की थी।
दोनों आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की सीसी फुटेज :
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी केशव कुमार के मुताबिक मंगलवार दोपहर सरोजनीनगर पुलिस ने आरोपित दानिश और आमीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, घटनास्थल होटल के अंदर और बाहर की सीसी फुटेज पुलिस ने जब्त कर ली है। आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी केशव कुमार ने बताया कि आरोपित छात्रा को सरोजनीनगर क्षेत्र से ले गए थे। दुष्कर्म का घटनास्थल होटल कृष्णानगर में था। इस लिए छात्रा के परिवारीजन कुछ भ्रमित थे। उन्हें थाने में बैठाया नहीं गया था। जांच के बाद तहरीर मिलते ही सरोजनीनगर थाने में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।