सोनभद्र, संवाददाता। देश के अति पिछड़े जिले में शामिल जनपद में जनजाति वर्ग की
सोनभद्र, संवाददाता। देश के अति पिछड़े जिले में शामिल जनपद में जनजाति वर्ग की छात्राओं के लिए लोढ़ी में पहले छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर शासन की तरफ पहली किस्त 1.68 करोड़ रूपये की धनराशि मिल गई है। शासन की तरफ से इसको लेकर टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
राबर्ट्सगंज ब्लाक के लोढ़ी में जनजाति वर्ग की छात्राओं के लिए 5.81 करोड़ रूपये की लागत से छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर शासन की तरफ से जनजाति छात्राओं के लिए सौगात दी गई थी। छात्रावास निर्माण के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई थी। लेकिन धनराशि नहीं मिलने के चलते काम शुरू नहीं हो पा रहा था। लेकिन शासन की तरफ से पहली किस्त के रूप में 1.68 करोड़ रूपये की धनराशि जारी कर दी गई है। इसको लेकर यूपी सिडको को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। छात्रावास में 100 बेड की व्यवस्था होगी। जनजाति वर्ग की छात्राओं के लिए रहने, खाने-पीने, सोने की नि:शुल्क व्यवस्था होगी। छात्रावास बनने से जनजाति वर्ग की छात्राएं अपने घर से दूर रहकर आवासीय सुविधा प्राप्त करते हुए अपने शैक्षणिक कार्य को पूर्ण कर सके। जनपद में कई ऐसे दुर्गम इलाके हैं जहां पर जनजाति वर्ग के लोग निवास करते हैं। यहां पर साधन की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते चाहकर भी छात्राएं शहर में जाकर पढ़ाई नहीं कर पाती हैं। जिससे दूर दराज व दुर्गम इलाके की छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हो जाती हैं। इसको देखते हुए शासन की तरफ से जनजाति विकास विभगा ने जिले में छात्राओं के रहने के लिए छात्रावास की व्यवस्था करने जा रही है।
अनुसूचित जनजाति की छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में किसी भी तरह की असुविधा न हो इसको लेकर जिले में चारो तहसीलों में छात्रावास का निर्माण कराया जाना है। जिसको लेकर ओबरा, दुद्धी व घोरावल तहसील में छात्रावास बनाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से जमीन तलास काम किया जा रहा है। जमीन मिलते ही ओबरा व दुद्धी में 100 क्षमता का छात्राओं के लिए छात्रावास व घोरावल में 50 क्षमता का छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा।
जनपद में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए पहले से ही दो छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं। एक छात्रावास लड़की व एक छात्रावास लड़कों को रहने के लिए संचालित है। उरमौरा में 50 बेड के लड़कियों का व बिचपई में 50 बेड के लड़कों का छात्रावास चल रहा है। जहां पर बच्चे आवासीत होकर पढ़ाई कर रहे हैं।
लोढ़ी में 5.81 करोड़ रूपये की लागत से जनजाति वर्ग की छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए शासन की तरफ से प्रथम किस्त के रूप में 1.68 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
– शिवानंद दुबे, एई, यूपी सिडको।