बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एनटीपीसी रिहंद मैटेरियल गेट के अंदर मंगलवार की सुबह सीआईएसएफ टीम
बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एनटीपीसी रिहंद मैटेरियल गेट के अंदर मंगलवार की सुबह सीआईएसएफ टीम ने छह फिट के मगरमच्छ को पकड़ा। मगरमच्छ गेट के अंदर नाली में नजर आया था।
एनटीपीसी रिहंद मैटीरियल गेट के अंदर मंगलवार की अलसुबह सीआईएसएफ के पेट्रोलिंग टीम गस्त कर रही थी, इसी दौरान नाली में हलचल होने पर टार्च मार कर देखा तो करीब 6 फिट का मगरमच्छ नजर आया। तत्काल लोगों ने वन विभाग को सूचना दिए। सूचना पर पहुंचे जरहा रेंजर राजेश सिंह, वन दरोगा लवलेश सिंह सहित अन्य वन कर्मी व सीआईएसएफ क्राइम विभाग के उपनिरीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक वृजभान सिंह, आरक्षक राणा हर्षवर्धन, आरक्षक रमेश पाण्डी, निरीक्षक/अग्नि केसी गौरा एवं सीआईएसएफ फायर विंग के अन्य बल सदस्यों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित ले जाकर इंटेक बेल के पास रिहंद जलाशय में छोड़ दिया गया।