मेरठ में भाजपा विधायक और सीएमओ के बीच अजब नोकझोंक देखने को मिला है। विधायक ने सीएमओ पर ठीक से काम न करने का आरोप लगाया तो सीएमओ ने कह दिया कि आप मुझे हटवा दीजिए।
कैंट विधायक, मेयर और अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल उल्लंघन को लेकर सोमवार को सीएमओ कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ। नाराज जनप्रतिनिधियों ने सीएमओ को कार्यशैली सुधारने की नसीहत दी और शासन में शिकायत करने की बात कही। विधायक ने सीएमओ पर ठीक से काम न करने का आरोप लगाया तो सीएमओ ने कह दिया कि आप मुझे हटवा दीजिए।
आयुष्मान भारत योजना के छह साल पूरे होने पर सोमवार को शासन के निर्देश पर हर विधानसभा क्षेत्र की सीएचसी पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ था। मरीजों की जांच और दवा देने के साथ आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाने थे। शहर में राजेंद्र नगर, पुलिस लाइन, कंकरखेड़ा और पीएल शर्मा जिला अस्पताल में शिविर लगाए गए। पुलिस लाइन में लगे शिविर का उद्घाटन कैंट विधायक अमित अग्रवाल को करना था। वह वहां पहुंचे तो सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया वहां से जा चुके थे।
इस पर विधायक ने नाराजगी जताई। उन्होंने इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया। इसके बाद वह मेयर हरिकांत अहलूवालिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा और अन्य भाजपा नेताओं के साथ जिला अस्पताल के शिविर में पहुंचे। वहां छोटे कमरे में कैंप और बैठने के लिए कुर्सी व पानी की व्यवस्था न देख वह नाराज हो गए। वहां से सभी जनप्रतिनिधि सीधे सीएमओ कार्यालय पहुंच गए।
उन्होंने कैंप में कोई व्यवस्था न होने का कारण पूछा तो सीएमओ ने इसके लिए बजट न होने की बात कही। विधायक ने कहा कि कैंट और शहर विधानसभा क्षेत्र में शिविर लगाए गए लेकिन दक्षिण में कैंप नहीं लगा। कैंप के उद्घाटन के लिए विधायकों को निमंत्रण नहीं दिया गया। विधायक पहुंचे तो उनके प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ। सरकार की योजनाओं के साथ मजाक हो रहा है। रितुराज जैन ने कहा कि अधिकारियों की ऐसी कार्यशैली के कारण ही पार्टी को नुकसान उठाना पड़ता है।
सीएमओ ने फोटो खींचने से रोका तो भड़क गए विधायक
भाजपा पदाधिकारी जब सीएमओ से बात कर रहे थे तो कुछ कार्यकर्ता मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाने लगे। सीएमओ ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और कहा सीसीटीवी कैमरे में सब रिकार्ड हो रहा है। इस पर विधायक भड़क गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाने को कहा। कमल दत्त शर्मा ने जिला अस्पताल में व्यवस्था न होने का कारण पूछा तो सीएमओ ने कहा कि पीएल शर्मा में कैंप नहीं लगना था, वहां कैंप भाजपा नेताओं के अनुरोध पर लगा। इस पर महेश गोयल ने कहा कि वहां हर साल कैंप लगता है।
मेयर ने कहा, शासन में करेंगे शिकायत
मेयर ने कहा सीएमओ को प्रोटोकाल की जानकारी ही नहीं है। सत्तापक्ष के लोगों के साथ उनका व्यवहार अच्छा नहीं है। मामले की शिकायत शासन में की जाएगी। सीएमओ पर जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।
विधायक अमित अग्रवाल के अनुसार सीएमओ के स्तर से विधायकों के मान सम्मान और प्रोटोकाल का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इस बात को लेकर पहले सीएमओ और बाद में डीएम से शिकायत की गई है। मामले को शासन स्तर पर भी उठाया जाएगा।
इस बारे में सीएमओ डॉक्टर अशोक कटारिया ने बताया कि शिविर का उद्घाटन सुबह दस बजे होना था। सांसद को आमंत्रण भी भेजा गया था। उन्होंने अपना प्रतिनिधि भेजने की बात कही थी। मैं ठीक दस बजे पुलिस लाइन केंद्र पर गया था तब तक विधायक नहीं आए थे। वहां से राजेंद्र नगर केंद्र पर भी गया। उसके बाद ऑफिस आ गया।