करमा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के रानीतारा ग्राम पंचायत में भेड़िया देखे जाने
करमा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के रानीतारा ग्राम पंचायत में भेड़िया देखे जाने से ग्रामीणों की नींद हराम हो गयी है। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंचीं पुलिस एवं बन बिभाग की टीम भी हलकान रही। लेकिन कहीं कथित भेड़िये नजर नहीं आए।
करमा थाना क्षेत्र के रानीतारा ग्राम पंचायत के कस्बे में भेड़िये को देखने से रात भर ग्रामीण चिन्तित रहे। वहीं गाँव के लक्ष्मण यादव ने बताया कि बेलन नदी में बाढ़ आ जाने से चार -पांच की संख्या में अपने बच्चों के साथ सियार गाँव की तरफ आ गयें है, जो धान की फसलों में इधर उधर घूम रहे हैं। वहीं कुछ ग्रामीण खेतों में काम करने के बाद घरों की तरफ आ रहे थे, तभी गुर्राने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीण चौकन्ना होते हुए खोज करने लगे। कुछ दूरी पर पुराने घर में चार से पांच के संख्या में भेड़िये दिखाई पड़े। ग्रामीण लाठी डण्डे के साथ भगाने के लिए एकत्रित हो कर गये, तो सब धान के खेतों में छुप गए। वहां से भाग कर रानीतारा तालाब के पास मंदिर के समीप ग्रामीणों ने देखा। बता दें कि बीती रात को 10 बजे के लगभग पीआरबी 112 नंबर व बन विभाग के लोग भी मौजूद रहे, लेकिन भेड़िये भाग कर धान के खेत में छिप गए। गाँव के संजय सिंह ने बताया की सोमवार की सुबह सात बजे हम सभी लोगों ने मंदिर के पास देखा है। बन विभाग को सूचना दें दिया गया है। बताया कि गांव में दहशत का माहौल है। वहीं प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि बन बिभाग को सूचित किया गया है, जहाँ भी देखा जायेगा उन सभी को पकड़ लिया जायेगा।