रामनगरी अयोध्या स्थित कोका कोला फैक्ट्री अमृत बॉटलर्स का एक वीडियो वायरल होने पर सोमवार को हड़कंप मच गया। इस वीडियो में सुरक्षाकर्मी फैक्ट्री में काम करने के लिए आने वाले कर्मचारियों के हाथों से कलावा काट रहा है।
रामनगरी अयोध्या स्थित कोका कोला फैक्ट्री अमृत बॉटलर्स का एक वीडियो वायरल होने पर सोमवार को हड़कंप मच गया। इस वीडियो में सुरक्षाकर्मी फैक्ट्री में काम करने के लिए आने वाले कर्मचारियों के हाथों से कलावा काट रहा है। वीडियो बनाने वाले ने उसमें बताया कि यह अयोध्या के कोका कोला फैक्ट्री में हिंदू आस्था से खिलवाड़ हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया लोगों ने दी। इस पर बात किए जाने पर फैक्ट्री के जनसंपर्क अधिकारी अर्जुन दास ने बताया कि जिस जगह यह प्रोसेस होता है वहां गुणवत्ता को शुद्ध रखने के लिए नियमानुसार अंगूठी, कलाई घड़ी, चूड़ी या किसी प्रकार का धागा तक ले जाने की मनाही है। अगर एक भी धागे का टुकड़ा किसी कारण से पेयजल में पड़ गया और किसी बोतल में चला गया तो कम्पनी की बदनामी होती है।
उन्होंने कहा कि कभी कभी सतर्कता न बरतने का परिणाम भयानक हो जाता है। इसलिए उस जगह पर जब कोई भी व्यक्ति प्रवेश करता है तो गहन छानबीन होती है लेकिन एक सुरक्षा गार्ड ने बिना किसी के आदेश पर इस निर्देश को सामान्य रूप से किसी दूसरे क्षेत्र के लिए लागू कर दिया जबकि यह निर्देश केवल प्रक्रिया यूनिट के लिए ही है। यही नहीं किसी ने संस्थान को बदनाम करने के लिए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
उन्होंने कहा कि कलावा सनातन धर्म की आस्था की विषय है और हम लोग भी कलावा बहुत ही आदर से बांधते हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित सुरक्षा गार्ड को 21 सितंबर को ही बर्खास्त कर दिया गया। वहीं मुख्य सुरक्षा अधिकारी सच्चिदानंद तिवारी ने माफी मांगते हुए कहा कि हम सब खुद सनातन धर्म में आस्था रखते हैं।