सोनभद्र न्यूज़ लाइव…
घोरावल। सोमवार को सेवा पखवाड़ा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 343 मरीजों की जांच कर उन्हे दवा और परामर्श दिया।वहीं लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी दिया गया। विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्या ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने सीएचसी में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया।इस मौके पर विधायक ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमीको₹ 500000 तक के इलाज की गारंटी देने वाला आयुष्मान कार्ड देकर ऐतिहासिक कार्य किया है।आज इस आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्रतिदिन हजारों लोग देश के विभिन्न स्तरीय अस्पतालों में अपना उपचार करा कर लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार में आवास, शौचालय, बिजली, चिकित्सा समेत तमाम कल्याणकारी योजनाओं और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में काम कर समाज के कमजोर वर्गों और आम आदमी को काफी राहत प्रदान किया है। मोदी के नेतृत्व में हमारा देश चहुंमुखी विकास कर रहा है। घोरावल सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर नरेंद्र कुमार सरोज ने आयुष्मान कार्ड से होने वाले फायदों और इलाज कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी।इस मौके पर जिला महामंत्री अमरनाथ पटेल, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्या, जिला मंत्री कैलाश बैसवार, अनुराग अग्रहरि, छोटू पटेल, सुनील चौबे, दिलीप मौर्या, लवकुश केशरी, सीएचसी के डॉ. गौरव सिंह, भगवानदास इत्यादि मौजूद रहे।