चोपन ब्लाक के गुरदह ग्राम सभा में बुढी खाड़ टोले से लेकर अलऊर तक विद्युत आपूर्ति एक महीने से ठप है। ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र सलखन पर प्रदर्शन किया और बिजली बहाल करने की मांग की। पुराने जर्जर तारों…
सलखन, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन ब्लाक के गुरदह ग्राम सभा में बुढी खाड़ टोले से लेकर अलऊर तक विद्युत आपूर्ति लगभग एक महीने से ठप है। इसके विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र सलखन पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उपकद्र के एसएसओ को ज्ञापन सौंपकर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग उठाई है। गुरदह गांव में लगभग 30 वर्ष पूर्व में जीआई वायर की तरफ से निर्मित 11 हजार की लाइन खींची गई थी, जो अब जर्जर स्थिति में पहुंच गई है। आए दिन तार टूटने की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित होती है। गुरदह प्रधान के पति दिनेश यादव ने बताया कि विगत एक माह पूर्व भारी बारिश के दौरान वन विभाग के क्षेत्र में तार टूट कर गिर गया। जिसके वजह से पूरा गांव अंधेरे में डूब गया। सूचना देने के 15 दिन के पश्चात लाइनमैन ने ग्रामीणों के सहयोग से तार को जोड़ दिया, लेकिन फिर भी कभी फ्यूज मारने, डिस पंचर होने व टूट कर गिर जाने की वजह से लाइट चली जा रही है। यह नहीं चलती लाइन में तार टूट कर गिरने की वजह से पूर्व में अनेक पशुओं की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि गुरदह ग्राम सभा में सौभाग्य योजना की तरफ से 11000 की नई लाइन का निर्माण हुआ है जो अच्छी स्थिति में है। पुराने जर्जर तारों को खोलकर यदि विभाग केवल लगभग 100 मीटर तक नई लाइन में जोड़ दिया जाता है तो विद्युत की स्थिति गांव में सुधर जाएगी।