फतेहपुर में कोतवाल पर गाली-गलौज और अभद्रता का आरोप लगाकर खुदकुशी का प्रयास करने वाले भाजपा नेता के मामले में सियासत गरमा गई। रविवार को भाजपाइयों ने एएसपी से मुलाकात कर कोतवाल पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की, वहीं मुख्यमंत्री को भी शिकायत भेजी गई।
फतेहपुर में कोतवाल पर गाली-गलौज और अभद्रता का आरोप लगाकर खुदकुशी का प्रयास करने वाले भाजपा नेता के मामले में सियासत गरमा गई। रविवार को भाजपाइयों ने एएसपी से मुलाकात कर कोतवाल पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की, वहीं मुख्यमंत्री को भी शिकायत भेजी गई। भाजपाइयों ने कार्रवाई न होने तक संगठन का काम नहीं करने का ऐलान किया। उधर, कोतवाल का आरोप है कि भाजपा नेता खुद व अपने अस्पताल संचालक दोस्तों और परिजनों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में जबरन समझौते का दबाव बना रहे हैं। बात न मानने पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।
नासिरपीर स्थित कृष्णा नर्सिंग होम के संचालक अमित शर्मा भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री हें। उन पर गैंगरेप का आरोप है। दर्ज केस में हाईकोर्ट में रविवार को लगी मेडिएशन डेट से पहले शनिवार देर रात अमित ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। उन्होंने कोतवाल तारकेश्वर राय पर ¦गाली-गलौज और पट्टे मारकर जेल भेजने की बात कहने का आरोप लगाते हुए वीडियो जारी किया। कर्मचारियों ने फंदे से नीचे उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें कानपुर रेफर किया गया। उनकी हालत अब ठीक बताई जा रही है।
अमित शर्मा उर्फ शुभम पर एक महिला ने पत्नी होने का दावा कर गैंगरेप सहित कई गंभीर धाराओं में 16 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसकी विवेचना तारकेश्वर कर रहे थे। मुकदमे में हाईकोर्ट से स्टे था। 22 सितंबर को हाईकोर्ट में मेडिएशन की तारीख लगी थी जिसमें दोनों पक्षों को उपस्थित होना था।
शनिवार शाम अमित शर्मा एक महिला के साथ कोतवाली गए थे। इसके बाद वीडियो जारी कर कोतवाल पर अभद्रता करने का आरोप लगाया, साथ ही आहत होकर जान देने की बात कही। दो मिनट 27 सेकेंड के इस वीडियो में अमित कह रहे थे कि कोतवाल तारकेश्वर राय ने उनके साथ अभद्रता की।
एएसपी ने दिया प्रभावी कार्रवाई का भरोसा
रविवार को बड़ी संख्या में भाजपा नेता कोतवाल के निलंबन की मांग को लेकर एएसपी से मिले। एक घंटे तक चली बातचीत के बाद एएसपी ने कप्तान के अवकाश से लौटने और सीओ द्वारा जांच पूरी होने पर प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे ने बताया कि शाम तक अधिकारियों ने समय मांगा है।
मुख्यमंत्री से गुहार, कोतवाल पर दर्ज हो मुकदमा
भाजयुमो जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर कोतवाल के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूर्व में ललौली में तैनाती के दौरान एक मृतक के परिजनों का धमकाने का वीडियो वायरल हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोतवाल का आमजन और भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति रवैया बेहद खराब है। जिलाध्यक्ष ने डीएम और एसपी से भी मामले की शिकायत की है।
पीड़िता ने बताया जान का खतरा
गैंगरेप का केस दर्ज कराने वाली पीड़िता रविवार तड़के से कोतवाली में डटी रही। उसने कोतवाली में एक और प्रार्थना पत्र दिया जिसमें आरोप लगाया कि आरोपी अमित उर्फ शुभम लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बना कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसने आरोप लगाया कि अमित के दो और महिलाओं से अवैध संबंध हैं जिसके सबूत उसके पास हैं।
एएसपी विजय शंकर मिश्र के अनुसार अमित शर्मा व उनके हॉस्पिटल संचालक साथियों के खिलाफ गैंगरेप सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। हाईकोर्ट में 22 सितंबर को मेडिएशन की तारीख लगी थी जिसमें दोनों पक्षों को उपस्थित होना था। मुकदमे के आरोपी व पीड़िता के बीच पहले भी विवाद होते रहे है। आरोपी द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर आत्महत्या करने के प्रयास की बात को उपरोक्त घटना के क्रम में देखा जा सकता है।