ओबरा (पीडी राय/राकेश अग्रहरि)
– 14 वर्ष बाद मतदान द्वारा हो रहे चुनाव को लेकर व्यापारियों में भारी उत्साह
ओबरा। डाला बिल्ली क्रशर ओनर्स एसोसिएशन के वर्ष 2024-25 सत्र हेतु चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन रविवार को अध्यक्ष पद पर 05, उपाध्यक्ष पद पर 05, सचिव पद पर 02, उपसचिव पद पर 02, कोषाध्यक्ष पद पर 02, संगठन मंत्री पद पर 03 व आय व्यय पद पर 03 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया।जिसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया आज समाप्त हो गई।चुनाव अधिकारी शम्भूनाथ तिवारी व ओपी सिंह ने बताया कि नामांकन प्रपत्रों की जांच कल 23 सितंबर को होनी है।जिसके साथ ही नामांकन वापस लेने की तिथि 24 व 25 सितंबर को नियत की गई है।जबकि मतदान व मतगणना 30 सितंबर को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक मतदान के साथ मतगणना एवं चुनाव परिणाम की घोषणा चुनाव अधिकारियों द्वारा कर दी।इस दौरान चुनाव अधिकारी शम्भू नाथ तिवारी, ओपी सिंह, सिरमौर सिंह व मनोज चौधरी उपस्थित रहे।वही चुनाव को लेकर व्यापारियों में भारी उत्साह देखने को मिला।चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुचे जिससे एक बार फिर कई वर्षों बाद यूनियन भवन पर भारी संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहे।