यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पिता से 2 करोड़ रुपये ऐंठने के लिए 17 साल के छात्र ने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। फिर दोस्तों की मदद से पिता को 2 करोड़ की फिरौती का मैसेज भेजा। सूचना मिलने पर पुलिस ने लोकेशन ट्रैक कर छात्र को बरामद कर लिया साथ उसके दो दोस्तों को भी हिरासत में ले लिया।
ये घटना आलमबाग क्षेत्र की है। छात्र के पिता एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर हैं। युवक के दोस्तों का सरोजनीनगर में सीसी कैमरे लगाने का काम है। छात्र शुक्रवार को घर से निकला लेकिन देर रात तक वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों के फोन करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। इस पर परिजनों को अनहोनी की आंशका होने लगी। युवक के पिता आलमबाग थाने पहुंचे और बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
योजना के तहत छात्र ने पिता को एक मैसेज कराया और दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। मोबाइल पर मैसेज देख पिता डर गए उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। उधर,छात्र के दोस्तों ने उसका मोबाइल लेकर स्विच ऑफ कर दिया और उसे आफिस में बंद कर चले गए। वहीं, पुलिस लोकेशन ट्रेस करते हुए ऑफिस पहुंच गई। जहां ऑफिस का ताला तोड़कर छात्र को बंधक मुक्त कराया। पुलिस ने पूछताछ की तो छात्र ने सारी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने उसके दो दोस्तों को हिरासत में लिया। वहीं, उसका एक साथ फरार चला रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। अभी इस मामले में आरोपितों के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है।