बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। जरहा वन रेंज क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न नदियों से अवैध बालू खनन बेलगाम हो गया है।रोक टोक और जाँच पड़ताल के लिए डीएम द्वारा गठित टीम मूकदर्शक बनी हुई है।खनिज विभाग जंगल महकमा मौन साधे है।जानकारी के अनुसार अवैध खनन और बालू डंपिंग में क्षेत्र के दर्जनभर जनप्रतिनिधियों सहित प्रभावशाली लोगों के ट्रैक्टर और टिपर से रात को खनन कर जगह जगह जंगल झाड़ी में डंपिंग करने की होड़ लगी हैं।क्षेत्र के जरहा में अजीर नदी के नीम डॉड बघाडू मोखना डुमरचुवा राजो मोहारे गजरीडॉड खम्हरिया महरिकला के रिहन्द डैम सहित पिण्डारी के बिच्छी नदी महुली जलजलिया सिरसोती के बरन नदी ठुरुक़्क़ी तथा समरलोटवा नदी सहित अनेक स्थानों से खुलेआम खनन और परिवहन ने ग्रामीणों की रात में नीद हराम कर दिया है।बताया जाता है कि अत्यधिक बारिश होने के कारण सभी नदियों में बालू की भरमार हो गयी है।इसी का फायदा उठा कर खनन माफिया खनन को रात दिन अंजाम देने में लगे हुए हैं।बताया जाता है कि पिछले दस दिन से शुरू हुए अवैध खनन के दौरान करोड़ों रुपए की बालू जगह जगह डंप कर सरकार को लाखों रुपये राजस्व का चूना लगाया जा चुका है।बताते चलें कि जरहा वनरेंज के कर्मी पिछले साल से खनन में जो सुर्खिया बटोरी है वह आज भी कायम है।रेंजर जरहा राजेश सिंह से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की जमीन पर खनन हो रहा है तो हम क्या करें।दिग्गुल के नदी से अवैध खनन कर भाग रहा डमफर एक गाय को धक्का मार दिया जो स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्रवाई का मांग किया है।