Mayawati on women’s safety: बसपा सुप्रीमो मायावती ने महिला सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिसा, कर्नाटक और देश के अलग-अलग इलाकों में महिलाओं के खिलाफ हुई घटनाओं का उल्लेख करते हुए रविवार को मायावती ने कहा कि यह समय गंभीर चिंतन का है कि महिला सुरक्षा और सम्मान को लेकर सरकारों की नीयत और नीति में अत्यधिक खोट तो नहीं है?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक के बाद एक दो ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने लिखा, ‘ यूपी, बंगाल, ओडिसा, कर्नाटक समेत देश भर में महिलाओं के साथ दिल दहला देने वाली बढ़ती घटनाओं को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की संकीर्ण राजनीति करना अति-दुखद, जबकि यह समय गंभीर चिन्तन का है कि महिला सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर सरकारों की नीयत व नीति में अत्याधिक खोट तो नहीं?’
उन्होंने आगे लिखा, ‘ एक के बाद एक हो रहे ऐसे जघन्य अपराधों में प्रथमदृष्टया सरकार की लापरवाही एवं पुलिस की संलिप्तता स्थिति को और भी अधिक गंभीर बना रही है, जिसे त्याग कर सभी को निष्पक्ष व गंभीर होना बहुत जरूरी, ताकि ऐसे जघन्य अपराधों से होने वाली बदनामी से प्रदेश व देश को बचाया जा सके।’