वैनी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड नगवां के वैनी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में
वैनी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड नगवां के वैनी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों कि संख्या में मरीजों को लाभांवित किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नगवां मंडल प्रभारी सुरेश शुक्ला ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।
मुख्य अतिथि ने शिविर में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. रोहित सिंह ने बताया कि मानसिक रोगी से पिछा न छुड़ाएं। इस बीमारी को काउंसलिंग दवा आदि के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। मानसिक स्वास्थ्य बीमारी के लिए ज्यादा से ज्यादा विभिन्न प्रकार के नसा करने वाले को होता है। इसके अलावा प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी प्रकार से शारीरिक व्यायाम को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। एकांत से दूर रहे जिससे इस बीमारी से बचा जा सकता हैं। इस मौके पर डा.आत्मा प्रसाद, डा. सौरभ कुमार, जगदीश गुप्ता, राजकुमार, शिवदास, ताहिर अंसारी सहित नर्स,आशा आदि मौजूद रहे।