नई दिल्ली. नोएडा के प्रोफेशनल सिंगर सहज अंबावत दिल्ली-एनसीआर में iPhone 16 सीरीज के पहले फोन मालिक बन गए हैं. उन्होंने iPhone 16 Pro 256GB डेजर्ट टाइटेनियम वेरिएंट खरीदा, जिसकी कीमत 1.3 लाख रुपये थी, लेकिन कैशबैक ऑफर के चलते उन्होंने इसे 1.25 लाख रुपये में खरीद लिया. एक प्रोफेशनल सिंगर के रूप में सहज को iPhone 16 Pro का ऑडियो मिक्स फीचर सबसे ज्यादा पसंद आया.
सहज ने इस नए फोन के बारे में बताया कि यह फीचर उनके गाने की वीडियो की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में सहायक होगा. सहज के बताया, “ऑडियो मिक्स फीचर मेरे लिए बहुत उपयोगी है, खासकर रिकॉर्डिंग के समय.” सहज ने कहा, “मैंने 16 प्रो 256GB, डेजर्ट टाइटेनियम खरीदा है और मैं iPhone से बहुत खुश हूँ. यह शहर में पहला फोन है. यह मेरा ऐपल स्टोर का पहला अनुभव है. मैं सुबह 4:30 बजे से यहां था ताकि iPhone 16 खरीद सकूं.”
यह नया फोन उनके क्रिएटिव काम में मददगार साबित होगा, जिससे वे अपनी रिकॉर्डिंग और मिक्सिंग के काम को और सरल बना सकेंगे. iPhone 16 Pro के एडवांस फीचर्स और Apple Intelligence उनके जैसे प्रोफेशनल्स के लिए एक परफेक्ट मैच हैं, जो अपने काम के लिए तकनीक पर बहुत हद तक निर्भर रहते हैं.
ऑडियो मिक्स फीचर क्या है?
Apple के नए iPhone Pro मॉडल्स में ऑडियो के कई एडवांस फीचर हैं, जो विशेष रूप से फिल्ममेकर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बनाए गए हैं. ऑडियो मिक्स फीचर वॉयस और बैकग्राउंड एलिमेंट्स को अलग करता है, जिससे रिकॉर्डिंग प्रोफेशनल स्टूडियो की तरह सुनाई देती है, भले ही वह फोन पर की गई हो. इसे विंड नॉइज़ रिडक्शन फीचर से और भी बेहतर बनाया गया है, जहां Apple Intelligence की मशीन-लर्निंग एल्गोरिदम बैकग्राउंड नॉइस को कम करती है, जिससे ऑडियो की क्वालिटी बेहतरीन होती है.
iPhone Pro मॉडल्स में चार स्टूडियो-क्वालिटी माइक्रोफोन और स्पैटियल ऑडियो में वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता भी है, जिससे यूजर्स को एक रियल और इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस मिलता है. इन फीचर्स के साथ यूजर्स सिनेमैटिक ऑडियो बना सकते हैं, जहां ऑफ-कैमरा ऑडियो और इन-फ्रेम साउंड के बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है, ताकि बैकग्राउंड नॉइस खत्म हो जाए.
iPhone 16 Pro की नई विशेषताएं
iPhone 16 Pro में कई नई विशेषताएं जोड़ी गई हैं, जो इसे खासतौर पर प्रोफेशनल्स के लिए एक बढ़िया विकल्प बनाती हैं. इसमें ऑडियो मिक्स फीचर शामिल है, जो वॉयस और बैकग्राउंड साउंड को अलग कर, रिकॉर्डिंग को स्टूडियो जैसी गुणवत्ता देता है. यह फीचर कंटेंट क्रिएटर्स, संगीतकारों और फिल्ममेकर्स के लिए बेहद उपयोगी है.
iPhone 16 Pro में Apple की एडवांस्ड मशीन-लर्निंग एल्गोरिदम के साथ विंड नॉइज़ रिडक्शन फीचर भी है. इसके अलावा, यह स्मार्टफोन 256GB से लेकर 1TB तक के स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिससे यूजर्स अपनी जरूरत के अनुसार स्टोरेज चुन सकते हैं. iPhone 16 Pro का डिज़ाइन भी प्रीमियम है, जिसमें डेजर्ट टाइटेनियम जैसे नए कलर ऑप्शन्स दिए गए हैं. यह फोन A17 बायोनिक चिपसेट से लैस है, जो न सिर्फ तेज प्रोसेसिंग स्पीड देता है, बल्कि बैटरी लाइफ को भी बेहतर बनाता है.
Tags: 5G Smartphone, Apple Latest Phone, New Iphone, Smartphone
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 14:45 IST