धौराकुंड गांव में गुरुवार रात एक विवाहिता सुनीता की संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई। परिवार के लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।…
घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धौराकुंड गांव में गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में विषाक्त पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत हो गई। सुनीता ने किस कारण से विषाक्त पदार्थ खाया इसकी जानकारी नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरु कर दी है। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के धौराकुंड गांव निवासी 22 वर्षीय सुनीता पत्नी धर्मेन्द्र ने गुरुवार की रात विषाक्त पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। जानकारी होने पर परिवार के लोग उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरावल पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकितसकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि सुनीता के पति धर्मेन्द्र ट्रक चालक हैं। दो वर्ष पूर्व सुनीता के उनसे शादी हुई थी। सुनीता की एक वर्ष की पुत्री भी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घोरावल कोतवाली के निरीक्षक कमलेश कुमार पाल ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।