सोनभद्र न्यूज़ लाइव…
घोरावल। आंगनबाड़ी कार्यकत्री को ग्रामीणों ने तीन बोरी चने की दाल के साथ पकड़ा, जिसे वह कहीं लेकर जा रही थी।मामला घोरावल ब्लॉक के वीरकला ग्राम पंचायत का है।शुक्रवार को ग्राम प्रधान ने सीडीपीओ को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।जानकारी के अनुसार 16 सितंबर को भोर में ग्राम प्रधान को ग्रामीणों से शिकायत मिली थी कि गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री 3 बोरियों में भरकर कुछ सामान बाहर ले जा रही है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मी शुक्ला ने बताया कि सूचना मिलने पर कुछ ग्रामीणों के साथ वह मौके पर पहुंचे और तीन भरी हुई बोरियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्री को पकड़ा।बोरी खोलने पर देखा और वजन कराया गया तो तीनों बोरियों में करीब 120 किलो चने की दाल मिला।ग्रामीणों का आरोप है कि वह चना का दाल दुरुपयोग के लिए लेकर जा रही थी।ग्राम प्रधान ज्ञानमती देवी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को पत्रक देकर कार्यवाही की मांग की है।इस संबंध में बाल विकास परियोजना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।