अमेठी: खेल हमारे स्वस्थ शरीर और स्वस्थ जीवन का अहम हिस्सा होता है. खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए स्पोर्ट्स एकेडमी खिलाड़ियों को एक मौका दे रही है, जिसमें विभिन्न खेलों के खिलाड़ी फॉर्म भर कर आवेदन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं का लाभ ले सकते हैं और अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं.
इन खेलों में प्रतिभाग कर जीत सकते हैं मेडल
बता दें कि अमेठी के भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिताओं में शामिल किया जा रहा है. इन खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबाल, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस और बैडमिंटन सहित अन्य खेल प्रतियोगिताएं शामिल हैं. इस खेल प्रतियोगिताओं में पहले जनपद स्तर फिर मंडल स्तर पर फिर राज्य स्तर के साथ फिर राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को उनकी योग्यता अनुसार भेजा जाता है. जहां खिलाड़ियों को गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने का सुनहरा मौका मिल रहा है.
कई खिलाड़ी जीत चुके हैं प्रतियोगिताएं
बात अगर अमेठी की करें तो अमेठी में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिसमें रुचि सिंह, सुधा सिंह, पंकज सिंह सहित ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो प्रतियोगिताओं को जीतकर अपना नाम और अपना परचम लहरा चुके हैं. ऐसे में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा बेहतर बनाकर अपना परचम लहरा सकते हैं.
जानें कैसे होगा आवेदन
यदि खिलाड़ी खेल प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं, तो अपने आधार कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर और निवास प्रमाण पत्र आवेदन करने के दौरान जमा करना होगा. जहां 18 से कम उम्र के खिलाड़ी पूरे साल के लिए 200 रुपए प्रतियोगिता का लाभ ले सकते हैं. 18 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी यदि खेल प्रतियोगिता से जुड़ना चाहते हैं तो उन्हें 200 रूपए प्रति माह की फीस देनी होगी.
अमेठी प्रभारी खेल अधिकारी मो शमीम ने बताया की खिलाड़ियों के भविष्य को बेहतर करने के लिए ऐसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जो भी खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं समेत किसी प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं, वे कार्यालय आकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
Tags: Adventure sport, Amethi news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 13:31 IST