चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत भारतीय रेल द्वारा आयोजित “स्वच्छता पखवाड़ा (दिनांक 17/09/2024 से दिनांक 02/10/2024) के चौथे दिन, चोपन रेलवे इकाई में “स्वभाव स्वच्छता–संस्कार स्वच्छता” थीम के बैनर तले, एक “स्वच्छता जागरूकता-मैराथन” का आयोजन किया गया।इस मैराथन के शुभारम्भ सर्वप्रथम सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता/चोपन के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता शपथ लेकर किया गया।इस मैराथन में रेलवे कर्मचारियों के साथ साथ स्थानीय लोग एवं केंदीय विद्यालय, चोपन के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।इस मैराथन का रूट चोपन रेलवे ग्राउंड से लेकर केंद्रीय विद्यालय, चोपन के रास्ते रेलवे कॉलोनी, चोपन तक था, जो करीब 5 किलोमीटर तक की दूरी है।इस मैराथन के पश्चात, सभी प्रतिभागियों द्वारा आम जनमानस को पम्प्लेट्स और बैनर्स कि मदद से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।इस स्वच्छता जागरूकता अभियान में छात्र-छात्राओं की भागीदारी, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान में भारतीयों के उज्जवल भविष्य को दर्शाता है।इस मैराथन में 100 से अधिक प्रतिभागियों की शिरकत ने इसे एक सफल मैराथन बनाया।इस मौके पर उपेन्द्र प्रसाद सिंह, ओंकार आशीष, तौसिक़ उल्हा, धीरेन्द्र नाथ महतो, अखिलेश कुमार यादव, आनंद कुमार, एके भारती आदि उपस्थित थे।