नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अक्किनेनी नागेश्वर राव के संबंध में खास जानकारी साझा की. दिग्गज एक्टर की 100वीं जयंती पर उनकी 10 फिल्में देशभर में रिलीज हो रही हैं. अमिताभ बच्चन जानकारी शेयर करते हुए काफी उत्साहित नजर आए.
अमिताभ बच्चन हाल में सुपरहिट फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए थे. उन्होंने गुरुवार 19 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम पर तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अक्किनेनी नागेश्वर राव की फोटो शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे खुशी है कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन भारतीय सिनेमा के दिग्गज स्वर्गीय अक्किनेनी नागेश्वर राव की 100वीं जयंती मना रहा है और उनकी कुछ फिल्में पूरे भारत में रिलीज की जा रही हैं. मेरी शुभकामनाएं.’
भारत का फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) अक्किनेनी नागेश्वर राव की 100वीं जयंती को एक बड़े फिल्म फेस्टिवल के तौर पर मनाएगा. दिवंगत अभिनेता अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने सात दशक लंबे करियर और 250 फिल्मों के साथ तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषा के सिनेमा में काम किया था.
(फोटो साभार: Instagram@amitabhbachchan)
20 सितंबर को जन्मे थे अक्किनेनी नागेश्वर राव
अक्किनेनी नागेश्वर राव का जन्म 20 सितंबर 1924 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के रामपुरम में एक किसान परिवार में हुआ था और वे पांच भाइयों में सबसे छोटे थे. उनके माता-पिता की खराब आर्थिक स्थिति के कारण उनकी औपचारिक शिक्षा प्राथमिक स्कूल तक ही सीमित थी. उन्होंने 10 साल की उम्र में थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने थिएटर में महिला किरदार निभाने में महारत हासिल की, क्योंकि उस समय महिलाओं को अभिनय करने से मना किया जाता था.
10 क्लासिक फिल्में हो रहीं रिलीज
अक्किनेनी नागेश्वर राव की 100वीं जयंती पर आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल का टाइटल दिया गया है- ‘किंग ऑफ द सिल्वर स्क्रीन.’ फेस्टिवल में 20 सितंबर से 22 सितंबर तक 25 भारतीय शहरों में 10 क्लासिक फिल्में दिखाई जाएंगी. फिल्मों की स्क्रीनिंग हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे महानगरों के साथ-साथ वडोदरा, जालंधर और तुमकुर जैसे टियर 1 और टियर 2 शहरों में होंगी. यह फेस्टिवल फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, अक्किनेनी नागेश्वर राव परिवार, एनएफडीसी – नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया और मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर-आईनॉक्स के बीच एक संयुक्त प्रयास है.
Tags: Amitabh bachchan
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 07:22 IST